7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर के युवक की हत्या कर शव को फतुहा में फेंका

दुस्साहस. नयका रोड हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक से शव बरामद पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था प्रशांत फतुहा : दानापुर रेल मंडल के फतुहा-इस्लामपुर रेल खंड के नयका रोड हॉल्ट के पास रेलवे लाइन पर से फतुहा पुलिस ने गुरुवार की सुबह 20 वर्षीय छात्र का शव बरामद किया. शव को देखने […]

दुस्साहस. नयका रोड हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक से शव बरामद
पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था प्रशांत
फतुहा : दानापुर रेल मंडल के फतुहा-इस्लामपुर रेल खंड के नयका रोड हॉल्ट के पास रेलवे लाइन पर से फतुहा पुलिस ने गुरुवार की सुबह 20 वर्षीय छात्र का शव बरामद किया. शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि युवक के सिर के पीछे के हिस्से में गोली मार कर या किसी नुकीले हथियार से प्रहार कर उसकी अन्यत्र हत्या कर शव को साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से यहां रेलवे लाइन पर लाकर फेंक दिया गया है़ अपराधियों ने हत्या की वारदात को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की.
फतुहा में छात्र का शव होने की सूचना पर मृतक का भाई अभिषेक कुमार पहुंचा और शव की शिनाख्त की. उसने बताया कि मृतक लल्लू पोखर मुंगेर निवासी उमा शंकर सिंह का पुत्र प्रशांत कुमार है. उसने बताया कि प्रशांत पटना में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था.
वह बुधवार की दोपहर से गायब था. इस संबंध में पटना के गर्दनीबाग थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. उसने आशंका जाहिर की किसी ने पैसे की लालच में उसके भाई की हत्या कर फतुहा में रेलवे ट्रैक पर लाकर शव फेंक दिया. उसने अपने भाई की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. पुलिस पूरी जानकारी ले जांच में जुटी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि पुलिस प्रेम प्रसंग सहित सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है़
रिटायर कर्मी पर पुत्र ने किया चाकू से हमला
बाढ़ . रुपये नहीं देने पर बाढ़ के ढ़ेलवा गोसांईं निवासी रिटायर कर्मी रामविलास सिंह पर उनके पुत्र ने चाकू से हमला किया. इस संबंध में पीड़ित कर्मी ने अपने पुत्र के खिलाफ थाने में गुरुवार को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग थानाध्यक्ष से की है.
वृद्ध के शव की शिनाख्त
फतुहा. थाना क्षेत्र के बीते दिनों फतुहा-सुपनचक सड़क मार्ग पर 70 वर्षीय वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया था, जिसकी पहचान मृतक के पुत्र सूर्यदेव यादव ने करते हुए बताया कि हमारे पिता खरजमा, मसौढ़ी निवासी चंद्रिका प्रसाद रास्ता भटक कर फतुहा पहुंच गये और किसी कारण से उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर दाह-संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें