जमुई : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार बिहार की अगुवाई में देश इतिहास रचने जा रहा है. सर्वेक्षण एजेंसियों की रिपोर्ट यह बता रही है कि बिहार की सभी चालीस सीटों पर राजग गंठबंधन के प्रत्याशियों की ही जीत होगी.
राजग गंठबंधन के प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में वोट मांगने गुरुवार को जमुई आये राजनाथ सिंह ने स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि देश की सत्ता पर जब-जब कांग्रेस की सरकार आयी देश में महंगाई, भ्रष्टाचार में बेतहाशा वृद्धि हुई. सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण ऐसा हुआ.
पति-पत्नी ने किया विनाश : बिहार में कांग्रेस के सहयोगी रहे राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पंद्रह साल तक बिहार में पति-पत्नी की सरकार रही. लेकिन बिहार का विकास के बजाय विनाश हुआ. देश भर में बिहार जंगलराज से जाना जाने लगा. उन्होंने कहा कि विश्व में हुए दस बड़े घोटाले में चारा घोटाला सबसे बड़ा घोटाला है, जो आज भी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में नंबर वन पर उल्लेखित है. देश में दस वर्ष के भीतर साढ़े पांच लाख करोड़ का घोटाला हुआ. केंद्र सरकार की ऑडिट रिपोर्ट इसकी पुष्टि करती है.
सौ दिन में कालेधन पर कार्रवाई : देश की गरीब और बेरोजगार जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लोगों ने दूसरे देशों के बैंकों में काला धन के रूप में जमा कर रखा है. भाजपा हमेशा काला धन को वापस लाने के लिए आवाज उठाती रही है. लेकिन केंद्र में बैठी सरकार इसे नजर अंदाज करती रही है. केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी तो सौ दिनों के अंदर विदेशों में जमा काला धन को वापस लाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी.
देश बचाने के लिए हो राजनिति : वर्तमान सूबे की सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि सुशासन की सरकार किसानों के प्रति भी सचेत नहीं रह सकी है. भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में
देश की सभी नदियों को जोड़ने के लिए योजना चलायी गयी थी. लेकिन किसी प्रदेश की सरकार ने इस पर पहल करने का कार्य नहीं किया है. बिहार में 13 प्रमुख नदियां है इसके बाद भी यहां के किसान सिंचाई सुविधा से आज तक वंचित हैं. सुशासन की सरकार सिंचाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रयास तक नहीं कर सकी है.
उन्होंने कहा कि दूसरे देश के सैनिक हमेशा भारतीय सैनिकों पर जुल्म ढाते रहे लेकिन हमारे देश की सरकार चुपचाप बैठे रही. राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश बचाने के लिए भी होनी चाहिए. अंत में उन्होंने कहा कि देश को बचाने और लोगों के मान सम्मान की रक्षा के लिए मैं चिराग पासवान के पक्ष में वोट मांगने आया हूं.