झाझा (जमुई) : खिचड़ी सरकार हमेशा देश को पीछे की ओर ले जाती है. स्थिर सरकार ही देश को मजबूत व विकसित बना सकती है. उक्त बातें लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने झाझा के महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय खेल के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मैं वर्ष1969 से राजनीति में हूं एवं उसी समय विधायक बना. उस समय की राजनीति और आज की राजनीति में काफी फर्क आया है. आज की लड़ाई न्याय और अन्याय की है.
जो पार्टी देश की जनता को बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के अलावा रोजगार मुहैया कराने में सक्षम हो, उसी पार्टी का चुनाव करें. पासवान ने कहा कि सूबे की सरकार 2005 से गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति/जनजाति समेत कई वर्गो के लोगों को बरगलाने में अधिक और विकास कार्यो में कम ध्यान दे रही है.
कांग्रेस की सरकार में देश के प्रधानमंत्री की हत्या हुई, दंगा हुआ व देश को तोड़ने का काम किया गया. गोधरा कांड के नाम पर नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने का काम न करें. हमारे राजग गंठबंधन के 300 से अधिक सांसद पूरे देश से चुन कर आ रहे हैं. जमुई लोकसभा सीट से राजग प्रत्याशी चिराग पासवान के बारे में कसीदे गढ़ते हुए भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कम समय में अपनी पहचान बनाने वाला चिराग पासवान को जिताने के लिए भाजपा सारी शक्ति लगा देगी. उन्होंने नारा लगाते हुए कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार.