झाझा : बुधवार को नगर के महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में राजग प्रत्याशी चिराग पासवान को देखने एवं सुनने के लिए लोग कड़ी धूप में भी खड़े रहे. सभा 10:44 में शुरू होने वाली थी. लेकिन दो घंटे बिलंब से पहुंचे नेताओं को सुनने के लिए कड़ाके की धूप में लोग घंटों खड़े रहे. सभा स्थल के आसपास वाले निवासी अपने-अपने घर के छतों पर खड़े होकर अपने- अपने अभिनेता से नेता को सुना. बीच से सभा के दौरान दर्शकों ने जमकर चिराग के समर्थन में नारे लगाये.
आहूत चनावी सभा में चकाई के पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री महावीर पासवान, लोजपा युवा मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सर्राफ, लोजपा के पूर्व विधायक नगीना देवी, प्रदेश भाजयुमो मंत्री मनीष कुमार पांडेय, लोजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलाउद्दीन खान, राष्ट्रीय मंत्री महेश्वर प्रसाद सिंह, लोजपा प्रदेश महासचिव रविशंकर पासवान, पूर्व विधानसभा सदस्य डॉ रविंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत, मीना देवी, बदरूज्जमा बेग, विजय शंकर यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन पासवान, उपाध्यक्ष संजय यादव, राकेश सिंह, विजय अग्रहरि, सूरज सिंह, परमेश्वर यादव, केएन सिंह, रघुनंदन साव मौजूद थे.
युवा कार्यकर्ताओं की बैठक
जमुई लोकसभा क्षेत्र के राजग के युवा कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को लोजपा के प्रधान कार्यालय में दलित सेना के जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान की अध्यक्षता में हुई. मौके पर युवा नेता ऋषि भारत ने कहा कि जमुई लोकसभा क्षेत्र से चिराग पासवान के प्रत्याशी बनने से हम सबों में अपार हर्ष है. क्योंकि युवा ही आगे बढ़ कर एक सशक्त और साफ-सुथरे समाज का निर्माण कर सकता है. युवा नेता सोनी सिंह ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा.
युवा नेता प्रफुल्ल प्रकाश व उपेंद्र आजाद ने कहा कि चिराग पासवान ने गरीबों के मान-सम्मान व युवाओं का सम्मान बढ़ाने का जो संकल्प व्यक्त किया है. वह बिल्कुल स्वागतयोग्य है. इन सभी युवाओं ने एक स्वर से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी चिराग पासवान को अपना कीमती वोट देकर प्रतिनिधित्व करने का मौका देने की अपील की. इस अवसर पर अजय यादव, रंजीत साव, दिनेश पासवान, मनोज मेहता, वकील यादव, महेश कुमार तांती, आनंद पासवान, नरेश कुमार साह समेत दर्जनों युवा मौजूद थे.
निकाली साइकिल रैली
जमुई संसदीय क्षेत्र से राजग प्रत्याशी चिराग पासवान के समर्थन में बुधवार को दर्जनों राजग कार्यकर्ताओं ने महिसौड़ी स्थित प्रधान कार्यालय से साइकिल रैली निकाली. रैली नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करती हुई पुन: कार्यालय पहुंचकर समाप्त हो गई. इस दौरान सभी कार्यकर्ता चिराग पासवान के समर्थन में नारे लगा रहे थे.