Advertisement
हत्या के आरोपित को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला
रविवार को अपराधियों ने कर दी थी काेचिंग संचालक की हत्या एक अन्य आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार सरैया (मुजफ्फरपुर) : पारू थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में रविवार की शाम कोचिंग संचालक अनिल कुमार महतो की गोली मार कर हत्या करने के आरोपित रामानुज को रहिया चौर में भीड़ ने घेर कर पीट-पीट […]
रविवार को अपराधियों ने कर दी थी काेचिंग संचालक की हत्या
एक अन्य आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरैया (मुजफ्फरपुर) : पारू थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में रविवार की शाम कोचिंग संचालक अनिल कुमार महतो की गोली मार कर हत्या करने के आरोपित रामानुज को रहिया चौर में भीड़ ने घेर कर पीट-पीट कर मार डाला. साथ ही पुलिस ने एक आरोपित रंजीत साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह में पुलिस टीम रामानुज को गिरफ्तार करने हरिहरपुर गांव में पहुंची. वहां पर जानकारी मिली कि दोनों आरोपित गांव छोड़ कर भाग रहे हैं. पुलिस ग्रामीणों की निशानदेही पर अपराधियों का पीछा करना शुरू की. कुछ दूर आगे जाने पर मालूम चला कि दोनों अपराधी मैजिक गाड़ी से भाग रहे हैं. पुलिस ने रंजीत साह को गांव के दूसरे छोर पर गिरफ्तार कर लिया.
वहीं रामानुज रहिया चौर में भाग गया था. पुलिस चौर में ग्रामीणों के साथ उसकी खोजबीन शुरू की. रामानुज तालाब में छीप गया. पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा लेकिन उसने फायर कर दी. रामानुज ने सात राउंड फायरिंग की. पुलिस टीम उसके बाद एक आरोपित रंजीत साह को जीप से लेकर वहां से निकल गयी. फिर ग्रामीणों ने रामानुज को चोरों तरफ से घेर कर चौर में बाहर निकाला. लाठी-डंडा से पीट पीट कर हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement