छातापुर : जिले में अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटना में करीब चार दर्जन घर चल गये. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के राजेश्वरी पूरबी पंचायत स्थित कैंजरा गांव में मंगलवार दोपहर हुई अगलगी की घटना में 11 परिवारों के करीब दो दर्जन घर जल गये. वहीं आग की चपेट में आने से एक मवेशी की झुलस कर मौत हो गयी. जानकारी अनुसार गांव के दो बच्चे आपस में माचिस लेकर खेल रहे थे.
इसी क्रम में चिनगारी से घर में आग लग गयी और देखते ही देखते 11 परिवार के लगभग दो दर्जन घरों को जला डाला. सूचना के बावजूद दमकल कर्मी देर से पहुंचे. तब तक स्थानीय ग्रामीणों ने पंपसेट की सहायता से आग पर काबू लिया. पीड़ित नारायण यादव, सुखदेव यादव, ब्रrादेव यादव, रामदेव यादव, रामजी यादव, विशुनदेव यादव, बालेश्वर यादव, सुरेश यादव, अमरेंद्र यादव, बालदेव यादव, सुरेंद्र यादव व अखिलेश यादव ने बताया कि घटना में दो होंडा पंपसेट, अनाज, कपड़े व जरूरी कागजात सहित सभी घरेलू सामान जल गये.
पीड़ितों के अनुसार करीब पांच लाख की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गयी. सीओ रमेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षति के आकलन हेतु राजस्व कर्मचारी कृष्ण कुमार मलिक को घटना स्थल पर भेजा गया है. तत्काल राहत के तौर पर पीड़ितों को 4200 रुपये नगद, एक क्विंटल अनाज व पॉलीथीन शीट उपलब्ध कराया जा रहा है.
कटैया (निर्मली) प्रतिनिधि के अनुसार, पिपरा प्रखंड के रतौली पंचायत स्थित बैरिया गांव के शर्मा टोला में मंगलवार को हुई अगलगी की घटना में 11 परिवारों के करीब 26 घर जल गये. स्थानीय लोगों एवं दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. घटना में लाल शर्मा, परमेश्वर शर्मा, खेलानंद शर्मा व हरेराम शर्मा के तीन, ललटी शर्मा के चार तथा सीता राम शर्मा, दयानंद शर्मा, श्रीलाल शर्मा, बबलू शर्मा व झोली यादव के दो घर जल कर राख हो गये. घटना में पीड़ितों के तीन बकरी व एक भैंस के बच्चे की झुलसने से मौत हो गयी. घर में रखा अनाज, कपड़ा ,बर्तन, साइकिल व जरूरी कागजात सहित अन्य सामग्री जल कर राख हो गयी.
आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ गौरांग कृष्ण व पिपरा थाना के सअनि विश्वनाथ ओझा ने घटना का जायजा लिया तथा पीड़ितों को सरकारी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. सीओ श्री कृष्ण ने बताया कि फिलहाल पीड़ितों के बीच चूड़ा, गुड़ व पॉलीथीन शीट का वितरण किया जा रहा है.