पटना :पटना में कोतवाली पुलिस ने मौर्या लोक कैंपस से वाहन चोरी की प्रयास कर रहे तीनों वाहन चोराें को रंगे हाथ पकड़ा है. इनके पास से चोरी की गयी चार बाइकें बरामद हुई हैं. ये बाइकें इन चोरों की निशानदेही पर बेगूसराय और समस्तीपुर से बरामद की गयी हैं. इसमें अपाचे और पैशन प्रो बाइक शामिल है.
इसके अलावा इन चोरों के पास से चोरी की लैपटॉप, मास्टर-की समेत अन्य सामान भी मिले हैं. पकड़े गये चोरों में बख्तियारपुर निवासी शिव सम्राट, पसपुरा बेगूसराय निवासी विकास कुमार उर्फ सुखली व बख्तियारपुर के मझौल निवासी चंदन कुमासर उर्फ पुहू शामिल हैं. यह गैंग बहादुरपुर में किराये के मकान में रहता था और राजधानी में भीड़भाड़ वाले इलाके से बाइक चुराता था. पुलिस इनसे अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है.
पूरे बिहार में है नेटवर्क, ग्रामीण इलाके में बेचते थे बाइक : पकड़े गये वाहन चोर गैंग का नेटवर्क पूरे बिहार में है. यह लोग राजधानी में रहकर यहां से बाइक चोरी करते थे फिर कुछ दिनों तक यहां छुपाने के बाद बाइक को समस्तीपुर और बेगूसराय समेत दूसरे जिलों में पांच से दस हजार रुपये में बेच देते थे. यह लोग चोरी की बाइक का नंबर प्लेट भी बदल देते थे. पुलिस इनके पूरे गैंग को पकड़ने के प्रयास में है. कई जगह छापेमारी की गयी है.