एक गिरफ्तार, 14 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
परसथुआं/रोहतास : जेल में बंद कैदी की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की रात परसथुआं ओपी में जम कर बवाल किया. ग्रामीणों ने थाने पर पथराव किया और सामान तोड़ डाले. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
वहीं, 14 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व कुदरा थाने के जगदीशपुर निवासी ब्रह्मानंद बिंद को परसथुआं ओपी पुलिस ने 17 पुड़िया गांजे के साथ गिरफ्तार किया था. उसकी मौत शनिवार को इलाज के दौरान सासाराम सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में हो गयी थी. परिजन शव को लेकर परसथुआं पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. डीएसपी आलोक रंजन के समझाने पर सड़क जाम समाप्त हुआ.
इसके बाद ग्रामीण गोलबंद हो थानाध्यक्ष के खिलाफ नारा लगाते हुए थाने पर पथराव किया और थाने के सामानों को नुकसान पहुंचाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि अंधेरे का लाभ उठाकर असामाजिक तत्वों ने थाने पर पथराव किया और समानों को नुकसान पहुंचाया है. इस आरोप में कैमूर जिले के कुदरा थाने के मतबरपुर निवासी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है.