7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों के लैब सुधारने के लिए 65 स्कूलों को दिये गये 50-50 हजार

पटना: अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी प्रैक्टिकल कर पायेंगे. साइंस का प्रैक्टिकल कैसे होता है, प्रयोग कैसे करते हैं, इन तमाम चीजों को जान पायेंगे. थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल की भी बारीकियों की जानकारी मिलेगी. प्रदेश भर के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लैब की स्थिति ठीक हो, इसको लेकर प्रयास शुरू कर […]

पटना: अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी प्रैक्टिकल कर पायेंगे. साइंस का प्रैक्टिकल कैसे होता है, प्रयोग कैसे करते हैं, इन तमाम चीजों को जान पायेंगे. थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल की भी बारीकियों की जानकारी मिलेगी. प्रदेश भर के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लैब की स्थिति ठीक हो, इसको लेकर प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. पटना जिले के अंतर्गत शनिवार को इसको लेकर एक बैठक राजकीय बालक उच्च विद्यालय, शास्त्री नगर में हुई. बैठक में जिले के 65 स्कूलों को लैब सही करने को लेकर 50-50 हजार रुपये की राशि दी गयी. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने स्कूलों में लैब की स्थिति को सामने लाया था. 12 जुलाई के अंक में प्रभात खबर ने पटना के दो फेमस स्कूल बांकीपुर गर्ल्स स्कूल और पटना हाइस्कूल के लैब की स्थिति बतायी थी.
1045 स्कूलों को मिली है लैब को सही करने की राशि
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत लैब को सही करने के लिये स्कूलों को राशि दी जा रही है. ज्ञात हो कि एक महीने पहले राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के स्कूलों की जांच की थी. जांच में पाया गया था कि प्रदेश में 1045 ऐसे स्कूल हैं, जहां पर साइंस के शिक्षक भी है और स्कूल में लैब भी है. लेकिन, इसके बावजूद स्कूलों में प्रैक्टिकल नहीं होता है.
मासिक कैलेंडर से करवाएं पढ़ाई जांच करेंगे बीइओ
स्कूलों में शॉट टर्म सिस्टम से पढ़ाई हो, इसके लिये बैठक में मौजूद 192 स्कूलों के प्राचार्यों को मासिक कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा बैठक में 17 बीइओ मौजूद थे. स्कूल में मासिक कैलेंडर से पढ़ाई हो रही है या नहीं, इसकी जांच की जिम्मेवारी बीइओ को दी गयी है. संबंधित बीइओ जांच प्रपत्र पर स्कूलों की जांच करेंगे. ज्ञात हो कि तीन महीने का शॉर्ट टर्म बनाया गया है.
सारे स्कूलों में लैब और लाइब्रेरी की स्थिति को ठीक किया जायेगा. प्रथम चरण में 65 स्कूलों को चुना गया है. इन स्कूलों को 50-50 हजार रुपये दिये गये हैं. हर स्कूलों में लैब की क्लास अगले एक महीने में शुरू हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें