21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफ्तार ने ली दो जान

भागलपुर : शहर में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में रविवार को नवविवाहित समेत दो की मौत हो गयी व दो लोग घायल हो गये. घटना के विरोध में सबौर-जीरो माइल रोड के बाबू चौका के पास ढाई घंटे तक जाम रहा. उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक बाधित रही. […]

भागलपुर : शहर में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में रविवार को नवविवाहित समेत दो की मौत हो गयी व दो लोग घायल हो गये. घटना के विरोध में सबौर-जीरो माइल रोड के बाबू चौका के पास ढाई घंटे तक जाम रहा. उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक बाधित रही. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम के कारण लोगों को परेशानी हुई. मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम हटा.

बेकाबू ट्रक ने कुचला

जीरो माइल थाना क्षेत्र के बाबूपुर चौक के पास हुई. बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार नवविवाहिता व उसके ननदोई को कुचल दिया. नवविवाहिता की मौके पर मौत हो गयी, जबकि ननदोई घायल हो गया. मृतका शांति देवी (20) की शादी नौ माह पूर्व बीएमपी के जवान चंदन मंडल से हुई थी.

चंदन रंगरा थाना क्षेत्र के सधुवा का रहने वाला है. घायल ननदोई का नाम नीरज मंडल है. ननदोई ने बताया कि वह शांति को लेकर रंगरा से उसके मायका पक्कीसराय, घोघा जा रहा था. रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में पहले धक्का मार दिया. इस टक्कर में शांति ट्रक के पहिये के नीचे आ गयी. उसका सिर कुचल जाने से मौत हो गयी. धक्के से ननदोई सड़क के दूसरे किनारे गिर गया. उसे आंशिक चोट आयी. घटना के बाद आक्रोशितों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, केपी सिंह, जीरो माइल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार, लोदीपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. अंतत: मुआवजे के आश्वासन के बाद लोग माने और जाम हटा.

दूसरी घटना सजाैर थाना क्षेत्र के रतनगंज के पास हुई. अल सुबह दो ट्रकों के टक्कर में चालक निरंजन मंडल (25) की मौत हो गयी. मृतक गंगटा मोड़, हवेली खड़गपुर का रहने वाला था. दुर्घटना में दूसरे ट्रक का चालक रवि कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वह मुरलीगंज, मधेपुरा का रहने वाला है और उसका इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. रवि ने बताया कि उसके ट्रक में बालू लदा था. वह घाट से बालू लेकर जा रहा था, तभी सामने से दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया, इसमें दोनों घायल हो गये. आनन-फानन में लोगों ने दोनों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया, जहां इलाज के क्रम में निरंजन की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें