Advertisement
पिता-पुत्र समेत मधुबनी के चार कांवरियों की गयी जान
एनएच-82 पर मियां बिगहा के पास ऑल्टो कार व बस की टक्कर से हुआ हादसा देवघर से लौट राजगीर घूमने जा रहे थे कांवरिये कार के परखचे उड़े ऑल्टो पर लगा था पुलिस का स्टिकर, मृतकों में एक महिला भी नारदीगंज/नवादा : राजगीर-बोधगया राजमार्ग एनएच-82 पर मियां बिगहा के समीप बस व ऑल्टो कार की […]
एनएच-82 पर मियां बिगहा के पास ऑल्टो कार व बस की टक्कर से हुआ हादसा
देवघर से लौट राजगीर घूमने जा रहे थे कांवरिये कार के परखचे उड़े
ऑल्टो पर लगा था पुलिस का स्टिकर, मृतकों में एक महिला भी
नारदीगंज/नवादा : राजगीर-बोधगया राजमार्ग एनएच-82 पर मियां बिगहा के समीप बस व ऑल्टो कार की टक्कर में चार कांवरियों की मौत हो गयी. इनमें दो बाप-बेटे थे. घटना रविवार की दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे की है. मधुबनी जिले के ऑल्टो सवार देवघर से लौट कर राजगीर जा रहे थे. इस बीच, राजगीर की ओर सेआ रही वसुंधरा नामक एक बस ने कार को टक्कर मार दी. इससे कार के परखचे उड़ गये, जिसमें पांच लोग सवार बताये जा रहे हैं.
कार पर पुलिस का स्टिकर लगा हुआ था. मधुबनी से चले इस कांवरिया संघ में तीन वाहन थे. इनमें एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी और एक महिला सहित दो ने पटना ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, मरनेवालों में मधुबनी के पटौना थाने के ओमप्रकाश पाठक व उनका आठ साल का बेटा आयुष कुमार, रामप्रकाश यादव व नेहा दीक्षित हैं. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच सभी को इलाज के लिए नारदीगंज सीएचसी लाये. टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग आवाज सुन कर इकट्ठा हो गये. सभी लोग घायलों की मदद में जुट गये़.
लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल, नवादा भेज दिया. नवादा ले जाने के दौरान रास्ते में ही दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, घायल रामप्रकाश व नेहा की हालत भी चिंताजनक बनी हुई थी. उन्हें पटना रेफर किया गया, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement