Advertisement
सभी की जान लेने पर उतारू थे डकैत
संवाददाता, सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर मुहल्ले में हुई डकैती ने बदमाशों ने करीब दो किलो सोने के आभूषण सहित लाखों रुपये के सामान लूट लिये. हालांकि अभी इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. अभी भी घायल तीन लोगों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं सदर अस्पताल में […]
संवाददाता, सीवान
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर मुहल्ले में हुई डकैती ने बदमाशों ने करीब दो किलो सोने के आभूषण सहित लाखों रुपये के सामान लूट लिये. हालांकि अभी इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. अभी भी घायल तीन लोगों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं सदर अस्पताल में भरती घर की एक सदस्य ने यह बयान दिया है. उसकी मानें तो डकैतों की संख्या आठ से दस थी, जो उन्हें भी मार डालने पर उतारूथे. बता दें कि गुलशन निशा पत्नी स्व सवायम हुसैन के तीन पुत्र है. बड़ा बेटा अनवारुल हक व छोटा बेटा एजाजुल हक वर्तमान में ही घर पर ही रहते हैं. वहीं दूसरे नंबर का बेटा जैनुल अरब में नौकरी करता है. शुक्रवार को अनवारुल हक रिश्तेदार के यहां शादी-समारोह में शामिल होने गया था. इधर रात में घर के अन्य सदस्य खाना खाकर सोने चले गये. सदर अस्पताल में भरती अनवारुल हक की पत्नी नूर सबा ने बताया कि रात में अचानक चिल्लाने की आवाज सुनायी दी. मैं बाहर आयी,तो देखा कि मेरी देवरानी को करीब आठ-दस की संख्या में मौजूद डकैत बेहरमी से पीट रहे थे. यह देख मैं भी चिल्लाने लगी. इस पर डकैतों ने मुङो भी मारपीट कर बेहोश कर दिया. उसके बाद क्या हुआ मुङो पता नहीं. उसने बताया कि घर में करीब दो किलो सोने के आभूषण मौजूद थे. डकैतों की पिटाई से अचेत हुए एजाजुलहक, गुलशन व नूरसबां को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया. थोड़ी देर बाद होश में आने के क्रम में गुलशन ने अफसाना व एजाजुल ने भाई के बारे में पूछा. जब उन्हें यह पता चला कि डकैतों ने उसे मौत के घाट उतार दिया है, तो वह रो पड़े. जिससे उनकी स्थिति और बिगड़ गयी. जिसे देख चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया. परिजन उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले गये. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अफसाना के शव का पोस्टमार्टम करा रिश्तेदारों व परिजनों के सुपुर्द कर दिया. डकैतों के कहर का शिकार हुई अफसाना की शादी दो माह पहले ही हुई थी. मौके पर पहुंची पड़ौसी मैजबन निशा, जो जैनुल की फुफी लगती हैं. उनका घर जैनुल के घर से कुछ दूर है. उसे जब घटना की जानकारी हुई, तो वह मौके पर पहुंची थी. इधर घटना की जानकारी होने पर जैनुल अरब से परिजनों व रिश्तेदारों को फोन पर सारी जानकारी ले रहा था, लेकिन उसे कोई यह नहीं बता रहा था कि जिसके साथ उसने साथ जीने व मरने की कसमें खायी, आज वह दुनिया में नहीं है. वह एक माह पहले ही अरब गया था. इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल था व ग्रामीणों में दहशत थी. गुलशन निशा पत्नी स्व सवायम हुसैन के यहां हुई डकैती में डकैतों में एक ने छत के रास्ते घर के अंदर घुस गया. इसके बाद उसने नीचे उतर मेन गेट कर दरवाजा खोल दिया. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मेन गेट से न जाकर घर के पीछे हिस्से में मौजूद खिड़की में लगा जाली काट कर फरार हुए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement