Advertisement
ट्रक के धक्के से किशोर की मौत, विरोध में जाम
बाढ़ : थाने के गुलाबबाग चौक के पास एनएच पर मंगलवार की शाम पांच बजे ट्रक ने साइकिल पर जा रहे 14 वर्षीय किशोर मुकेश को कुचल डाला. वहीं, साइकिल पर सवार दूसरा किशोर बाल-बाल बच गया. मुकेश की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच पर शव को […]
बाढ़ : थाने के गुलाबबाग चौक के पास एनएच पर मंगलवार की शाम पांच बजे ट्रक ने साइकिल पर जा रहे 14 वर्षीय किशोर मुकेश को कुचल डाला. वहीं, साइकिल पर सवार दूसरा किशोर बाल-बाल बच गया. मुकेश की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच पर शव को रख कर जाम कर दिया. जाम करीब तीन घंटे तक रहा.
जानकारी के अनुसार बबलू राम का पुत्र मुकेश अपने दोस्त को साइकिल पर बैठा कर एनएच चौक पार कर रहा था. इसी दौरान मोकामा से बाढ़ की तरफ आ रहे ट्रक ने साइकिल में ठोकर मार दी.
इसके बाद मुकेश ट्रक के पहिए के नीचे आ गया. उसकी मौत के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गये और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को जाम समाप्त कराने को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा है. इस संबंध में अज्ञात ट्रक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement