10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा व संघ के मंसूबे नहीं होंगे पूरे : लालू

प्रभात खबर टोली, बिक्रमगंज (कार्यालय)/ जगदीशपुर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा व आरएसएस दिल्ली के लाल किले पर तिरंगे के बदले केसरिया झंडा फहराने की साजिश कर रहे हैं. लेकिन, इसे हम कभी पूरा नहीं होने देंगे. वह बिक्रमगंज के इंटर कॉलेज के मैदान और जगदीशपुर के स्वारथ साहु हाइस्कूल […]

प्रभात खबर टोली, बिक्रमगंज (कार्यालय)/ जगदीशपुर

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा व आरएसएस दिल्ली के लाल किले पर तिरंगे के बदले केसरिया झंडा फहराने की साजिश कर रहे हैं. लेकिन, इसे हम कभी पूरा नहीं होने देंगे. वह बिक्रमगंज के इंटर कॉलेज के मैदान और जगदीशपुर के स्वारथ साहु हाइस्कूल के मैदान चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे.

बिक्रमगंज में लालू ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी के रथ को हमने रोका था. अब नरेंद्र मोदी को देश तोड़ने से हम ही रोकेंगे. मोदी गुजरात से निकल कर पूरे देश में सांप्रदायिकता की आग फैलाना चाहते हैं, जिसे पूरा नहीं होने देंगे. नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए लालू ने कहा कि उन्होंने लालच में उसूल को बेच दिया. सांप्रदायिक ताकतों की गोद में बैठक कर

राज्य किया. अब गंठबंधन टूटा, तो रो रहे हैं. रामविलास पासवान पर भी चुटकी लेते हुए पूर्व रेलमंत्री ने कहा कि पासवान हड़बड़ा गये थे और दंगाइयों से हाथ मिला लिये. बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार और अफसरशाही की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी कार्यालय में बिना पैसे दिये कोई काम नहीं हो रहा. बिक्रमगंज में सभा की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने की. संचालन प्रो रामचंद्र नट ने किया. सभा को प्रत्याशी डॉ कांति सिंह, पूर्व मंत्री इलियास हुसैन, पूर्व मंत्री आनंद मोहन, प्रो बलिराम मिश्र, मुन्ना राय, शिवनारायण यादव, मुखिया भागीरथी सिंह, रब नवाज राजू, अभिनेता संजय यादव, पप्पू यादव, श्रीनिवास सिंह, नंदजी सिंह, कमलेश सिंह, मो एजाज व लडन खां भी ने संबोधित किया.

जगदीशपुर (आरा) संवादादाता के अनुसार, सांप्रदायिक शक्तियां देश को तोड़ने के लिए कमर कस कर जी जान से लगी हुई हैं, जिसे हम कभी संभव नहीं होने देंगे. भले इसके लिए हमे कोई भी कुरबानी क्यों न देनी पड़े.उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ वेश बदल कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने की. इस मौके पर जगदेव सेना के अध्यक्ष लाल बाबू महतो, प्रो विनोद सिंह, लाल दास राय, वीरेंद्र यादव, नागेंद्र सिंह, हाकिम प्रसाद, संतोष भारती, भोला खां मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें