Advertisement
खुला दूसरी शादी का राज, भाई और पत्नियों ने पीटा, गिरफ्तार
पटना : पटना जू के गेट संख्या दो पर रविवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब दूसरी शादी करनेवाले रंजीत कुमार की धुनाई शुरू हुई. धुनाई करने वाला दूसरा कोई न होकर बल्कि रंजीत का अपना छोटा भाई था, जो अपनी भाभी रंजीत की पहली पत्नी के साथ आया था और बड़े भाई […]
पटना : पटना जू के गेट संख्या दो पर रविवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब दूसरी शादी करनेवाले रंजीत कुमार की धुनाई शुरू हुई. धुनाई करने वाला दूसरा कोई न होकर बल्कि रंजीत का अपना छोटा भाई था, जो अपनी भाभी रंजीत की पहली पत्नी के साथ आया था और बड़े भाई के कृत्य से इतना नाराज था कि हल्के बहस के बाद बात की बजाए उसे हाथ से ही समझाना बेहतर समझा.
10 वर्ष पहले हुई थी पहली शादी :
रंजीत दुल्हिन बाजार का रहने वाला है और बैंक में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता है. दस वर्ष पहले मां-बाप ने उसकी शादी पास के ही एक गांव में कर दी थी. पहली पत्नी से रंजीत को दो बच्चे भी हैं.
बेटे की उम्र आठ वर्ष और बेटी की उम्र छह वर्ष है. इस वर्ष मार्च में उसने पटना में रहनेवाली पुनपुन की एक लड़की से यह कहकर शादी कर ली कि वह कुंवारा है. अपनी दूसरी पत्नी के साथ वह जू घूमने आया था कि पहली पत्नी और छोटे भाई को इस बारे में मालूम हो गया. जू से निकलते समय रंजीत बाइक स्टैंड के पास पहली पत्नी और छोटे भाई के सामने पड़ गया और घरेलू विवाद सड़क पर धक्का-मुक्की, बेल्ट निकालने और मारामारी में तब्दील हो गया.
दूसरी पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी : दूसरी पत्नी को जब रंजीत के पहले विवाह के बारे मेंं पता चला तो उसने भी उसे चार-पांच झापर दिये. मामले की गंभीरता देख किसी ने सचिवालय थाना को सूचित कर दिया और पुलिस सभी को अपने साथ ले गयी. सचिवालय थानाध्यक्ष आर के दुबे ने बताया कि दूसरी पत्नी ने रंजीत के खिलाफ एफआइआर की है, जिसके आधार पर रंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. कल उसे जेल भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement