गायिका शारदा सिन्हा बनीं बिहार में ब्रांड एम्बेसडर

पटना:निर्वाचन आयोग ने भोजपुरी गायिका और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शारदा सिन्हा को बिहार में मतदाता जागरूकता के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि शारदा सिन्हा रेडियो और टीवी पर प्रचार के जरिये मतदाताओं से अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए जागरूकता पैदा करेंगी. मतदाता जागरूकता के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2014 7:12 AM

पटना:निर्वाचन आयोग ने भोजपुरी गायिका और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शारदा सिन्हा को बिहार में मतदाता जागरूकता के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि शारदा सिन्हा रेडियो और टीवी पर प्रचार के जरिये मतदाताओं से अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए जागरूकता पैदा करेंगी.

मतदाता जागरूकता के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में भी शारदा सिन्हा भाग लेंगी. लक्ष्मणन ने कहा कि शारदा सिन्हा की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें इसके लिए चुना गया है और उन्होंने अपनी रजामंदी दे दी है. रतन राजपूत के बाद शारदा सिन्हा दूसरी ऐसी कलाकार हैं, जिन्हें इसके लिए चुना गया है.

Next Article

Exit mobile version