नहर में गिरी गाड़ी, पति-पत्नी की गयी जान

रोहतास : जिले के नोखा थाने के जखिनी गांव के पास चौसा नहर में गुरुवार की रात एक गाड़ी के गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर बच निकला. मृतकों में मधुबनी के जयनगर निवासी संजय सिंह व पत्नी सीमा सिंह हैं. ड्राइवर ने बताया कि गुरुवार की शाम दोनों को लेकर पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 6:25 AM

रोहतास : जिले के नोखा थाने के जखिनी गांव के पास चौसा नहर में गुरुवार की रात एक गाड़ी के गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर बच निकला. मृतकों में मधुबनी के जयनगर निवासी संजय सिंह व पत्नी सीमा सिंह हैं. ड्राइवर ने बताया कि गुरुवार की शाम दोनों को लेकर पटना से दिल्ली के लिए निकला था. लेकिन देर रात जखनी पुल के पास कार नहर में गिर गयी. इससे पति-पत्नी की जान चली गयी.