पटना: निर्वाचन आयोग ने भोजपुरी गायिका और पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित शारदा सिन्हा को बिहार में मतदाता जागरुकता के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि शारदा सिन्हा रेडियो और टीवी पर प्रचार के जरिए मतदाताओं से अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए जागरुकता पैदा करेंगी.
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरुकता के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में भी शारदा सिन्हा भाग लेंगी. लक्ष्मणन ने कहा कि शारदा सिन्हा की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें इसके लिए चुना गया है और उन्होंने अपनी रजामंदी दे दी है.
रतन राजपूत के बाद शारदा सिन्हा दूसरी ऐसी कलाकार हैं जिन्हें इसके लिए चुना गया है.