14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना ब्लास्ट के पीछे सिमी

नयी दिल्ली: 27 अक्तूबर, 2013 को नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान पटना में सीरियल ब्लास्ट स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) ने कराये थे और इससे इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) का कोई सीधा संबंध नहीं था. यह दावा आइएम के भारतीय प्रमुख तहसीन अख्तर उर्फ मोनू ने पुलिस पूछताछ में किया है. हालांकि, उसके […]

नयी दिल्ली: 27 अक्तूबर, 2013 को नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान पटना में सीरियल ब्लास्ट स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) ने कराये थे और इससे इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) का कोई सीधा संबंध नहीं था. यह दावा आइएम के भारतीय प्रमुख तहसीन अख्तर उर्फ मोनू ने पुलिस पूछताछ में किया है.

हालांकि, उसके दावे को जांचकर्ता संदेह की नजर से देख रहे हैं, क्योंकि सिमी ने पूर्व में कोई आतंकी हमला सीधे नहीं किया है. इधर, दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को पूछताछ के लिए तहसीन को दो अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. उसे मंगलवार की सुबह दाजिर्लिंग जिले में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, तहसीन ने कहा कि पटना में सीरियल बम धमाके आवश्यक रूप से सिमी का काम था. वह उनके संपर्क में था, लेकिन बम विस्फोटों में शामिल नहीं था. हालांकि, हम उससे सहमत नहीं हैं और हम जांच कर रहे हैं कि उसकी कितनी भूमिका थी. पुलिस उसके दावे को इसलिए भी गंभीरता से नहीं ले रही कि वह आइएम और सिमी की छत्रछाया से उभरे अन्य आतंकी संगठनों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी था.

अधिकारी ने बताया, मुंबई में ओपेरा हाउस और झावेरी बाजार में 12 जुलाई, 2011 को सिलसिलेवार बम विस्फोट करने के बाद वह दरभंगा भाग गया, जहां वह हैदर से मिला, जिसे खुफिया एजेंसियां आम तौर पर ‘‘ब्लैक ब्यूटी’’(सिमी के रांची मॉड्यूल का एक महत्वपूर्ण सदस्य) के रूप में जानती हैं. वह उससे दो बार मिला. पहली बार दरभंगा में और फिर पटना में. बाद में वह हैदर के साथ गया और रांची में उसके साथ किराये के एक मकान में रहा. मोनू से पूछताछ में यह भी पता चला है कि उसी ने रियाज भटकल की ओर से पिछले साल अगस्त में यासीन भटकल की पत्नी जाहिदा को दिल्ली के शाहीन बाग स्थित उसके घर पर एक लाख रुपये और एक मोबाइल फोन दिया था. आइएम का संस्थापक सदस्य रियाज भटकल वर्तमान में पाकिस्तान में है.

इसके अलावा पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ हे कि आतंकियों के निशाने पर पर्यटक थे और इसके लिए उन्होंने आगरा, जोधपुर तथा भरतपुर जैसे बड़े पर्यटन स्थलों की टोह भी ली थी. अधिकारी ने बताया कि तहसीन ने बताया है कि उन्होंने यूपी में आगरा, राजस्थान में जोधपुर, भरतपुर और गोपालगढ़ की टोह ली थी. उन्होंने बताया कि हालांकि, वह ताजमहल नहीं गया, लेकिन इन लोगों ने आसपास के उन इलाकों का मुआयना किया, जहां पर्यटकों की भारी मौजूदगी होती है. मालूम हो कि तहसीन के पकड़े जाने के दो दिन पहले वकास और उसके तीन साथियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें तहसीन ने चुनाव के दौरान विस्फोट करने की जिम्मेवारी सौंपी थी.

इम्तियाज निकला तुरुप का पत्ता
पटना जंकशन पर ब्लास्ट के दौरान पकड़ा गया इम्तियाज एनआइए व अन्य एजेंसियों के लिए तरुप का पत्ता निकला. उससे मिली जानकारी आइएम के शीर्ष आतंकी तहसीन व वकास को पकड़ने में अहम साबित हुई और बोधगया ब्लास्ट की भी गुत्थी सुलझ सकी. इनके अलावा अरशद उर्फ नेयाज, अहमद हुसैन, फकरूद्दीन, अनिल पांडेय, मो राजू, उमर , ताबिश नियाज व अजहरूद्दीन को भी पकड़ा जा सका. अब सिर्फ हैदर व नोमान ही फरार हैं. दोनों के नेपाल में होने की संभावना है. 2005 में पहले पुलिस ने आइएम के एक आतंकी को कदमकुआं थाने के लोहानीपुर से पकड़ा था. उसने पूछताछ में बताया था कि नेपाल में बैठे आइएसआइ एजेंट राणा के कहने पर वह पटना आया था.

और सारी जानकारी जुटाने की जिम्मेवारी दी गयी थी. इसके लिए उसे प्रतिमाह 50 हजार पर बहाल किया गया था. वह गुजरात के बॉर्डर तक भ्रमण कर आया था. उस समय आइएम की चर्चा काफी कम थी.

मुंगेर से आइएम को सप्लाइ होते हैं हथियार
मुंगेर निर्मित हथियारों की आतंकी, नक्सली व अपराधी गिरोहों के बीच काफी डिमांड है. आइएम से लेकर नगालैंड की गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी व मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी तक इन हथियारों के ग्राहक है. इनके अलावा बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में फैले नक्सली भी मुंगेर निर्मित हथियार का इस्तेमाल करते हैं. मुंगेर में बने हथियारों को कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से सटी जगहों पर सप्लाइ की जाती है. इसका खुलासा कई बार हो चुका है. दिल्ली में इस साल मई में पुलिस ने मुंगेर निर्मित 130 पिस्टलों को बरामद किया था. इस मामले में दो तस्कर पकड़े गये थे. ये आइएम को हथियार देने दिल्ली पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें