सासाराम कार्यालय : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बिहार में पहली बार चुनावी सभा का आगाज सासाराम से करेंगे. इसके लिए जिलास्तर पर जहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. वहीं, सभा स्थल के निर्माण व घेराबंदी के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं सहित गुजरात से स्पेशल टीम भी आयी है. तकिया के बाजार समिति के प्रांगण में आयोजित इस सभा में आसपास के कई जिलों के भाजपा कार्यकर्ता व आम लोग भी मोदी को सुनने पहुंचेंगे.
ऐसी संभावना है कि सभा में करीब एक लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे. इसे लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हैं. बुधवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के उपमहानिरीक्षक अमित कुमार जैन, डीएम संदीप कुमार व एसपी विकास वर्मन सहित तमाम आला अधिकारियों ने सभा स्थल का मुआयना किया. वहीं, सभा स्थल के बगल में बने हेलीपैड के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. इसके पूर्व गुजरात पुलिस की टीम, जिसमें आइजी डीआइजी, एसपी व डीएसपी स्तर के अधिकारी सभा स्थल का मुआयना किये.
इसके अलावा एनएसजी की टीम, नरेंद्र मोदी के सीएम सुरक्षा दस्ता व फूड एंड ड्रग्स एसोसिएशन ऑफ गुजरात की टीम भी सासाराम पहुंच चुकी है. विदित हो कि नक्सलियों की हिट लिस्ट में शामिल नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी है. पूर्व में 27 अक्तूबर, 2013 को पटना में आयोजित हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट होने के बाद पुलिस व इंटेलिजेंस ब्यूरो सतर्क है. जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय व प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा ने बताया कि मोदी को सुनने के लिए लाखों लोग आयेंगे.
इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. तकिया मुहल्ले में किसी भी वाहन के प्रवेश पर गुरुवार की सुबह से रोक लगा दी जायेगी. वहीं, कोचस करगहर से आनेवाले कार्यकर्ताओं के वाहनों को मुरादाबाद में रोक दिया जायेगा. डेहरी के तरफ से आनेवाले कार्यकर्ताओं के काफिले के वाहनों को एसपी जैन कॉलेज गेट के पास पार्किग में लगाना होगा, जबकि मोहनिया कुदरा से आनेवाले वाहनों को बाल विकास मैदान में लगाने की व्यवस्था है.