Advertisement
ऑटो चालक की गोली मार हत्या
वारदात : घटना के बाद पिस्टल लहराते फरार हुए अपराधी शुक्रवार की सुबह बेऊर थाने के 70 फुट इलाके में हुई घटना तीन दिन में तीन हत्याएं पटना/फुलवारीशरीफ : बेऊर थाने के सिपारा 70 फुट रोड में शुक्रवार की सुबह सात बजे बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो चालक अविनाश कुमार उर्फ रंजन की गोली मार […]
वारदात : घटना के बाद पिस्टल लहराते फरार हुए अपराधी
शुक्रवार की सुबह बेऊर थाने के 70 फुट इलाके में हुई घटना
तीन दिन में तीन हत्याएं
पटना/फुलवारीशरीफ : बेऊर थाने के सिपारा 70 फुट रोड में शुक्रवार की सुबह सात बजे बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो चालक अविनाश कुमार उर्फ रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी और पिस्टल लहराते हुए न्यू बाइपास की ओर फरार हो गये. दोनाें अपराधियों ने गमछे से मुंह बांध रखा था और उनकी उम्र 20 से 25 साल के आसपास थी.
अचानक फायरिंग की घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. मॉर्निंग वाक कर लौट रहे लोगों ने घटना को देखा और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस टीम पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. अविनाश गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चमनचक निवासी महेश राय का बेटा था.
अविनाश कुमार उर्फ रंजन के हत्या की जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. अविनाश की चार साल पहले दानापुर में शादी हुई थी और उसकी पत्नी अभी गर्भवती है. हत्या की खबर मिलने पर पत्नी बेसुध हो गयी और बार-बार बेहोश हो रही थी. अविनाश कांटी फैक्टरी रोड में स्थित एक कोचिंग संंस्थान से छात्राओं को लाने व ले जाने का काम करता था.
छात्राओं को लाने के लिए निकला था अविनाश : शुक्रवार को भी अविनाश छात्राओं को लाने के लिए अपनी गाड़ी से निकला था. वह प्रतिदिन 70 फीट इलाके में छात्राओं को लाने जाता था और वह जैसे ही वहां पहुंचा, वैसे ही ओवरटेक कर बाइक सवार दो अपराधियों ने आगे से घेर लिया और फायरिंग की, जिसमें दो गोली अविनाश को लगी और वह खून से लथपथ हो गया. इसके बाद उसे मृत समझ कर अपराधी वहां से फरार हो गये.
चूंकि सात बजे सुबह में इलाका सुनसान रहता है, इसलिए अपराधी आसानी से निकल गये. लेकिन यह बात स्पष्ट है कि गोली मारने वालों को यह जानकारी थी कि वह कितने बजे छात्राओं को लाने के लिए 70 फीट इलाके में पहुंचता है और कितने बजे घर से निकलता है. 70 फीट इलाके में सुनसान जगह देख कर घटना को अंजाम दे दिया गया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
पटना : ऑटोचालक अविनाश उर्फ रंजन ने दो शादियां कर रखी थी और उसकी दोनों ही पत्नियों से अच्छे संबंध नहीं थे. एक तरह से उसने दोनों को छोड़ रखा था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि फिलहाल जांच में यह बात सामने आयी है कि उसने दो शादियां की थी. लेकिन, दोनों को छोड़ दिया था. इस बिंदु पर फिलहाल अनुसंधान किया जा रहा है. परिजनों से भी पूछताछ की गयी है.
तीन दिनों में तीन वारदात
अविनाश की हत्या से पहले दाे घटनाएं.
अगमकुआं थाने के बड़ी पहाड़ी पर 28 जून को सिंहासन महतो की पत्नी सिमरिया देवी की गोली मार हत्या.
खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा के मौलाशाह बाग इलाके में अपराधियों ने 29 जून को रवि मॉड की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement