सेल्‍फी लेने के चक्‍कर में दो ने गंवाई जान

नेपाल के थे दोनों युवक, बूआ के दाह-संस्कार में आये थे यूपी नेपाल लौटते समय छितौनी रेल पुल पर हुआ हादसा बगहा (पश्चिमी चंपारण) : नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के वाल्मीकिनगर रोड एवं पनियहवा के बीच छितौनी रेल पुल पर सोमवार को सेल्फी ले रहे दो नेपाली युवकों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 6:48 AM
नेपाल के थे दोनों युवक, बूआ के दाह-संस्कार में आये थे यूपी
नेपाल लौटते समय छितौनी रेल पुल पर हुआ हादसा
बगहा (पश्चिमी चंपारण) : नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के वाल्मीकिनगर रोड एवं पनियहवा के बीच छितौनी रेल पुल पर सोमवार को सेल्फी ले रहे दो नेपाली युवकों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. दोनों कान में इयर फोन लगाये थे. नेपाल के नवल परासी जिले के दो युवक शिवेंद्र कुमार (22) तथा धनेष कुर्मी (20) अपनी बूआ के दाह-संस्कार के लिए यूपी के पिपरपाती गांव आये थे. दाह संस्कार के बाद वे घर वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान दोनों बगहा छितौनी रेल पुल पर चढ़ कर सेल्फी लेने लगे़ इसी दौरान गोरखपुर से नरकटियागंज की तरफ आ रही डाउन सवारी गाड़ी पुल पर पहुंच गयी, जिसकी चपेट में आ कर दोनों युवकों की मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही यूपी के खड्डा थाने के थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह व जीआरपी के जवान पनियहवा पहुंचे. युवकों का मोबाइल टूट चुका था. इनके पास से दो नेपाली व दो भारतीय सिम मिले है. सिम से पुलिस ने छानबीन शुरू की. फिर उनके परिजनों को सूचना दी.
परिजनों के आने के बाद उनकी पहचान की गयी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला स्थित सदर अस्पताल पड़रौना भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे की है. दोनों युवकों ने कान में इयरफोन लगाया था, जिसके कारण वे ट्रेन आने की अावाज नहीं सुन सके.