10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौबतपुर में ठेकेदार को गोलियों से भूना

वारदात. अपराधियों ने धीरज सिंह पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटनास्थल पर ही हुई मौत पटना/फुलवारीशरीफ : बुधवार को दिनदहाड़े नौ बजे अपराधियों ने ठेकेदार धीरज सिंह को जानीपुर थाने के नौबतपुर शिवाला रोड में ब्रह्मस्थान के निकट गोलियों से भून डाला. अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. ठेकेदार को चार गोलियां लगीं और उसकी घटनास्थल पर […]

वारदात. अपराधियों ने धीरज सिंह पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटनास्थल पर ही हुई मौत
पटना/फुलवारीशरीफ : बुधवार को दिनदहाड़े नौ बजे अपराधियों ने ठेकेदार धीरज सिंह को जानीपुर थाने के नौबतपुर शिवाला रोड में ब्रह्मस्थान के निकट गोलियों से भून डाला. अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. ठेकेदार को चार गोलियां लगीं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर नौबतपुर व जानीपुर थाने की पुलिस पहुंची और उसे सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
धीरज सिंह सड़क निर्माण की ठेकेदारी का काम करता था. इधर, ठेकेदार की हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. उन्होंने हंगामा करते हुए सगुना मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया.
इस दौरान जाम हटाने को लेकर पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. पुलिस ने घटनास्थल से धीरज की बाइक हौंडा शाइन और एक चप्पल बरामद की है. दो खोखे भी बरामद किये गये हैं. खास बात यह है कि पुलिस को घटनास्थल से मोबाइल या पर्स नहीं मिला है. इससे फिलहाल यह आशंका जतायी जा रही है कि अपराधी मोबाइल और पर्स भी अपने साथ ले गये. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर िदया. इस संबंध में जानीपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धीरज मूल रूप से नौबतपुर के छोटकी टेंगरैला का निवासी है.
उसके पिता उमाशंकर सिंह हैं. परिवार ठेकेदारी के साथ ही सूद के व्यापार में भी शामिल था. हालांकि धीरज फिलहाल परिवार के साथ डेढ़ साल से सगुना मोड़ पर स्थित एक किराये के मकान में रह रहा था. एएसपी राकेश कुमार के अनुसार यह मामला आपसी रंजिश का है. पुलिस ठेकेदारी, पारिवारिक विवाद, जमीन विवाद, सूद व्यवसाय आदि तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस को धीरज का मोबाइल व पर्स नहीं मिला है. लेकिन इस घटना से यह स्पष्ट है कि उसके किसी जानने वाले ने ही घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि अपराधियों को इस बात की जानकारी थी कि वह घर से कब निकलेगा और कहां घटना को अंजाम देना है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.
कर रखी थीं दो शादियां : धीरज सिंह ने दो शादियां कर रखी थीं. पहली पत्नी के परिवारवालों से उसका विवाद चल रहा था. इन दिनों दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया था. उसकी दूसरी पत्नी मीनू देवी है और उसका एक चार साल का बेटा है. धीरज नौबतपुर के डिहरा शेखपुरा निवासी सत्येंद्र सिंह की हत्या मामले में नामजद आरोपित भी बनाया गया था.
सत्येंद्र सिंह की हत्या चार साल पहले हुई थी. सूत्रों का कहना है कि पिता उमाशंकर सिंह व बेटा धीरज सूद के व्यापार में भी थे और उन लोगों ने सत्येंद्र सिंह को लाखों रुपये कर्ज दे रखा था. इसी दौरान सत्येंद्र की हत्या हो गयी और परिजनों ने धीरज को आरोपित बनाया था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वह डेढ़ साल से सगुना मोड़ के पास आ कर क्यों रह रहा था?
गांव जा रहा था धीरज : जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह धीरज सगुना मोड़ स्थित आवास से नौबतपुर के छोटकी टेंगरैला स्थित गांव जा रहा था. वह जैसे ही नौबतपुर शिवाला रोड में पहुंचा, वैसे ही दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वह खून से लथपथ होकर बाइक लेकर गिर पड़ा. अपराधी जब उसकी मौत को लेकर निश्चिंत हो गये, तो बाइक पर सवार हो कर नौबतपुर की ओर निकल गये. जिस इलाके में यह घटना हुई है वह ब्रह्मस्थानी से दो सौ मीटर की दूरी पर है, जो आमतौर पर सुनसान रहता है. इस कारण अपराधियों ने इस जगह को ही चुना.
पिता ने कहा, कई लोग लगे थे जान के पीछे
धीरज सिंह की हत्या की खबर सुन कर उसके पिता उमाशंकर सिंह सकते में आ गये. परिवार में मातम छा गया. वे आनन-फानन में दानापुर के सगुना मोड़ स्थित अस्पताल पहुंचे. शव को देखते ही वह बेहोश हो गये. उन्होंने बताया कि एक दुश्मन हो तब न बताऊं. उसकी जान के पीछे कई लोग लगे हुए थे. जब किसी को उन्होंने देखा नहीं, तो किस पर आरोप लगाएं. वहीं दूसरी ओर, पुलिस नेधीरज के गांव के ही रूपेश और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही. बताया जाता है कि रूपेश समेत कई लोगों ने मृतक से कई लाख रुपये कर्ज ले रखा था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि उस पैसे को पचाने की नीयत से संभवतः उसे रास्ते से हटाया गया है. वैसे पुलिस दूसरे एंगिल से भी घटना की तफ्तीश में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक तौर पर मामले का खुलासा नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें