लेकिन पत्नी ने मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया. बताया जाता है कि पति सिंचाई विभाग में इंजीनियर है और वह पूर्णिया में पदस्थापित है. उसकी पत्नी बैंक पीओ है और पटना में ही रूपसपुर इलाके में रहती है.
पत्नी ने दहेज प्रताड़ना के तहत 2016 में कोर्ट में कंपलेन केस किया था और इस मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया था. इसके बाद पति ने एंटीसिपेटरी बेल के लिए आवेदन दिया था. इस आवेदन पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई और बेल को रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद दोनों न्यायालय से बाहर निकले और आपस में बहस की और फिर धीरे-धीरे बढ़ते हुए गेट नंबर एक के समीप पहुंच गये, विवाद मारपीट में तब्दील हो गया.