Advertisement
होटल में मृत मिली युवती
संवाददाता, हाजीपुर शहर के चौरसिया चौक स्थित आवासीय होटल राज डीलक्स में शनिवार को एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. युवती का शव पंखे से झूल रहा था. उसकी पहचान अर्चना (20 वर्ष) के रूप में की गयी है. अर्चना पटना सिटी के गायघाट गली निवासी श्यामचंद्र ठाकुर की पुत्री बतायी गयी […]
संवाददाता, हाजीपुर
शहर के चौरसिया चौक स्थित आवासीय होटल राज डीलक्स में शनिवार को एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. युवती का शव पंखे से झूल रहा था. उसकी पहचान अर्चना (20 वर्ष) के रूप में की गयी है. अर्चना पटना सिटी के गायघाट गली निवासी श्यामचंद्र ठाकुर की पुत्री बतायी गयी है.
पुलिस के अनुसार, युवती अपने एक युवक मित्र के साथ शनिवार की सुबह करीब आठ बजे होटल राज डीलक्स में आयी थी. सूत्रों की मानें, तो इसके पहले भी वह कई बार इस होटल में आकर ठहर चुकी थी. बताते हैं कि दोपहर बाद जब होटल के वेटर ने उसके कमरे के दरवाजे को खटखटाया, तो कोई आवाज नहीं आयी. अंदर झांकने पर युवती पंखे से झूलती नजर आयी. वेटर ने तत्काल इसकी सूचना मैनेजर को दी. मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने तत्काल पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया. घटना के बाद युवती के साथ ठहरा युवक फरार हो गया था. होटल के रजिस्टर में युवक का नाम सत्यम दर्ज है. युवती के मोबाइल नंबर से पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पहुंचे युवती के भाई धीरू कुमार ने आकर शव की पहचान की. उसके भाई के अनुसार अर्चना नालंदा ओपेन विवि से एमए की पढ़ाई कर रही थी. शनिवार की सुबह वह घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी और तब से वह गायब थी. वह पटना से हाजीपुर कैसे पहुंची, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने होटल के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिलने की बात कही है. औद्योगिक थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. तहकीकात के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement