पटना : कैमूर के नुआंव थाने के सोनवर्षा में पिछले चार जून को कुरसी चोरी के आरोप में बीरबल बिंद व राजकुमार बिंद को पेड़ से उलटा लटका कर पिटाई करने के मामले के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने कहा है कि इस मामले के मुख्य आरोपित भगवान बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, सोनवर्षा गांव में 21 मई को महंगू बिंद की शादी थी, जिसमें कुरसी चोरी हो गयी थी. इसका आरोप बीरबल और राजकुमार पर लगाया गया. मामला पंचायत में गया और उसमें कुरसी का पैसा देने का फैसला सुनाया गया था. पैसा नहीं देने पर चार जून को पेड़ से उल्टा लटका कर पिटाई की गयी थी.