पटना: पटना साहिब व पाटलिपुत्र सीट से तीसरे दिन दोनों वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और रंजन यादव सहित छह उम्मीदवारों ने परचा भरा. इनमें से चार ने पाटलिपुत्र, जबकि दो ने पटना साहिब से नामांकन किया.
भाजपा उम्मीदवार शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने पटना साहिब के रिटर्निग अफसर सह डीएम डॉ एन सरवण कुमार के समक्ष चार सेटों में नामांकन किया. वहीं, जदयू उम्मीदवार रंजन प्रसाद यादव ने पाटलिपुत्र के रिटर्निग अफसर नील कमल के समक्ष परचा भरा. उन्होंने भी चार सेटों में नामांकन किया. पटना साहिब से नामांकन करने वाले दूसरे उम्मीदवार बसपा के गणोश साव रहे. पाटलिपुत्र से बसपा के राजकुमार राम, निर्दलीय जयप्रकाश यादव व मिनेंद्र कुमार सिंह ने नामांकन के परचे भरे.
सबसे पहले पहुंचे बसपा के राजकुमार
शुक्रवार को पाटलिपुत्र से परचा भरनेवाले पहले उम्मीदवार बसपा के राजकुमार राम रहे. इसके बाद जदयू उम्मीदवार रंजन प्रसाद यादव आये. उनके प्रस्तावक नंद किशोर कुशवाहा, विधायक अरुण मांझी, अशोक कुमार व अरुण कुमार सिंह थे. निर्दलीय उम्मीदवार जय प्रकाश यादव ने एक सेट में नामांकन का परचा भरा. 2 बज कर 56 मिनट पर निर्दलीय उम्मीदवार मिनेंद्र कुमार सिंह ने चार सेट में परचा दाखिल किया.
25 मिनट तक मुहूर्त का करते रहे इंतजार
पटना साहिबके लिए शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा पत्नी पूनम सिन्हा व बेटा लव के साथ दोपहर 2:30 बजे समाहरणालय पहुंचे.वह लगभग 25 मिनट तक वहां मुहूर्त का इंतजार करते रहे. मुहूर्त के अनुसार 2:58 बजे उन्होंने परचा भरा.