शिवहर: डीजे की तेज आवाज से बेहोश हुई किशोरी, इलाज नहीं मिलने से हुई मौत

शिवहर: एक शादी समारोह में डीजे की तेज आवाज से 14 वर्षीय पिंकी कुमारी बेहोश हो गई. परिजन इलाज के लिए उसे लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उस वक्त वहां डॉक्टर नहीं होने की वजह से बच्ची को सही समय पर इलाज नहीं मिल सका. परिवार वाले मामले की जांच की मांग कर रहे हैं.  

By Rani Thakur | June 5, 2025 2:33 PM

शिवहर: शिवहर जिले में शादी में बजते डीजे की तेज आवाज से 14 वर्षीय पिंकी कुमारी बेहोश होकर गिर गई. परिजन इलाज के लिए उसे लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना रात 12 बजे की है.

इलाज के अभाव में तोड़ा दम

परिजनों का आरोप है कि उस वक्त वहां डॉक्टर नहीं होने की वजह से बच्ची को सही समय पर इलाज नहीं मिल सका और उसने दम तोड़ दिया. नगर परिषद ने डॉक्टर के खिलाफ करवाई की मांग की और डीएम से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने  की भी मांग की गई है. घटना शिवहर  शहर के वार्ड नंबर 5 की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नगर सभापति ने की जांच की मांग

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.  नगर सभापति भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल की लापरवाही पर नाराजगी जताई. उन्होंने सिविल सर्जन और जिलाधिकारी से सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: Chhapra News: बाइक की हल्की टक्कर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, बीच सड़क हुई मौत