28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सड़क हादसा, पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सड़क हादसा हुआ जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी. जानें कैसे हुआ ये हादसा

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां एक सड़क हादसे में एक बच्चे और पांच महिलाओं की मौत हो गयी है. हादसे को लेकर बलौदा बाजार एसएसपी दीपक झा ने बताया कि दो दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना पलारी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गोदा पुल के पास हुई.


पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे लोग

खबरों की मानें को हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है. कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. खबरों की मानें तो, सभी लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक की पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें छह लोगों की जान चली गयी.

गौड़ा पुलिया के करीब दुर्घटना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पलारी थाना क्षेत्र में अंतर्गत गौड़ा पुलिया के करीब देर रविवार देर रात ट्रक और पिकअप वाहन के बीच हुई टक्कर में पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बलौदाबाजार थाना क्षेत्र के लटुआ गांव निवासी ये लोग परसदा गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे. देर रात जब वे गौड़ा पुलिया के करीब पहुंचे तब उनका वाहन ट्रक से टकरा गया.

पांच महिलाओं और छह वर्ष के एक बच्चे की मौके पर ही मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया इस घटना में पिकअप वाहन में सवार पांच महिलाओं और छह वर्ष के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 21 अन्य घायल हो गये. घायलों में से पांच की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच ग्रामीणों को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है. वहीं 16 अन्य घायलों का बलौदाबाजार के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Also Read: Karnataka Results: ममता बनर्जी ने MP और छत्तीसगढ़ में भी हार की कर दी भविष्यवाणी, कहा- BJP के अंत की शुरुआत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु पर दुख जताया है तथा मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें