Advertisement
रेलकर्मी ने छात्र को पीटा, स्टेशन पर हंगामा
संवाददाता, छपरा (सारण) पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर गुरुवार को रेलकर्मी द्वारा छात्र की पिटाई किये जाने से आक्रोशित यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. इससे करीब ढाई घंटे तक छपरा-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन को रोक कर रखा गया. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक डीके लाल के कार्यालय में भी आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया […]
संवाददाता, छपरा (सारण)
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर गुरुवार को रेलकर्मी द्वारा छात्र की पिटाई किये जाने से आक्रोशित यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. इससे करीब ढाई घंटे तक छपरा-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन को रोक कर रखा गया. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक डीके लाल के कार्यालय में भी आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया और दोषी रेलकर्मी सतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आक्रोशित भीड़ के डर से स्टेशन प्रबंधक कार्यालय छोड़ कर फरार हो गये. रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने और दोषी रेलकर्मी सतीश कुमार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ ने थाने का भी घेराव कर प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी विनोद राय के पुत्र राहुल कुमार ट्रेन का पोजीशन लेने स्टेशन मास्टर कार्यालय में गया. इसी दौरान वहां मौजूद रेलकर्मी ने राहुल को कमरे में बंद कर पिटाई शुरू कर दी. उसके चिल्लाने पर बाहर खड़े यात्रियों ने कमरे को खुलवाया. बाहर निकलने पर छात्र ने घटना की जानकारी दी. इस पर यात्री व छात्र आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. राहुल जगदम कॉलेज का छात्र है और वह ट्रेन से ही आता जाता है. यात्रियों के हंगामे के बाद वहां पहुंचे राजकीय रेल थानाध्यक्ष सोमपाल जी सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया. छात्र के बयान पर रेल थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज की है. जख्मी छात्र का सदर अस्पताल में उपचार कराया गया. इस मामले में रेलकर्मी को नामजद किया गया है. नामजद रेलकर्मी घटना के बाद से फरार है. रेल पुलिस मामले की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement