10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्रिमंडल को लेकर अब तक बना हुआ है सस्पेंस

रांची:झामुमो का कौन विधायक विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) कौन बनेगा, इसे लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. इस पद के लिए पार्टी विधायक एक-दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे हैं. कुछ विधायक स्पीकर पद के लिए खुद को अयोग्य बता रहे हैं. हेमलाल मुमरू से लेकर हाजी हुसैन अंसारी और साइमन मरांडी तक ने स्पीकर पद […]

रांची:झामुमो का कौन विधायक विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) कौन बनेगा, इसे लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. इस पद के लिए पार्टी विधायक एक-दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे हैं. कुछ विधायक स्पीकर पद के लिए खुद को अयोग्य बता रहे हैं. हेमलाल मुमरू से लेकर हाजी हुसैन अंसारी और साइमन मरांडी तक ने स्पीकर पद लेने से इनकार कर दिया है. विधायक शशांक शेखर भोक्ता को अब स्पीकर पद देने की बात चल रही है. बताया जाता है कि वह भी अनमने ढंग से इसके लिए तैयार हो रहे हैं. अधिकतर विधायकों की चाह है कि उन्हें मंत्री पद मिले. इसके लिए लगातार शिबू सोरेन के आवास में विधायकों की दौड़ जारी है. जिनकी पहुंच हेमंत सोरेन तक नहीं हो पा रही है, वह शिबू सोरेन का सहारा ले रहे हैं.

स्पीकर के लिए अयोग्य, मंत्री पर सोच सकता हूं : साइमन

झामुमो के वरिष्ठ विधायक साइमन मरांडी कहते हैं : स्पीकर पद बड़ी जवाबदेही वाला होता है. मैं इस पद के लिए खुद को अयोग्य मानता हूं. मैंने तो कह दिया है कि मैं बीमार रहता हूं. इस पद को संभालने में कठिनाई होगी. रही बात मंत्री पद की, तो इस पर विचार किया जा सकता है. हालांकि, किसे मंत्री बनाया जायेगा और किसे नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. गुरुजी मेरे प्रति सद्भावना रखते हैं. हेमंत सोरेन तो डायरेक्टर हैं. अब उनके विश्वास पर निर्भर करता है कि मेरी क्या भूूमिका होगी. रही बात स्पीकर की, तो अभी विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाने की बात चल रही है.

हर जिम्मेवारी निभाने के लिए तैयार हूं : शशांक शेखर

विधायक शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि मुझमें काबिलियत है. मैं हर जिम्मेवारी निभा सकता हूं. ऐसे भी जब कोई जिम्मेवारी निभाने को तैयार नहीं होता, तो मुझे थमा दिया जाता है. हालांकि, मंत्रिमंडल में किसकी क्या भूमिका होगी, किस कौन सी जिम्मेवारी निभानी है, इस पर अब तक अंतिम रूप से फैसला नहीं हुआ है. शिबू सोरेन ही अंतिम निर्णय लेंगे. कौन मंत्री बनेगा, कौन नहीं, इस पर मुख्यमंत्री को फैसला लेना है.

गुरुजी व हेमंत तय करेंगे : हाजी हुसैन

पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि किस विधायक को मंत्रिमंडल में क्या जिम्मेवारी मिलेगी, यह तो गुरुजी और हेमंत सोरेन तय करेंगे. बहुमत साबित होने तक कोई मंत्री नहीं बनेगा. जहां तक स्पीकर बनने की बात है, तो मुझसे इसकी चर्चा नहीं की गयी है. मुझे जो भी जवाबदेही मिलेगी, उसे निभाऊंगा.

क्या जिम्मेवारी मिलेगी तय नहीं:चंपई

इस संबंध में पूछे जाने पर पूर्व मंत्री व झामुमो विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि मंत्रिमंडल में मुझे क्या जिम्मेवारी मिलेगी, यह अभी कुछ तय नहीं किया गया है. ऐसे भी किसे क्या जिम्मेवारी मिलनेवाली है, यह बहुमत साबित होने के बाद ही पता चल सकेगा. भावी सरकार में मेरी क्या भूमिका होगी, यह मुख्यमंत्री को तय करना है. जो जवाबदेही सौंपी जायेगी, निभाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें