कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पार्क सर्कस में इस्कॉन रथ का उद्घाटन करते हुए ‘रथयात्रा’ का जश्न मनाया.इस अवसर पर सभी को मुबारकबाद देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘बारिश और पापड़ इस जश्न का अभिन्न हिस्सा हैं.’’ उन्होंने भगवान जगन्नाथ से सभी की खुशहाली की कामना की.
इस्कॉन के पुजारियों ने उन्हें इस अवसर पर कुछ धार्मिक किताबें और अन्य उपहार भेंट किए. ममता द्वारा रथ की रस्सियां खींचे जाने पर इस्कॉन के रथ ने अपनी यात्रा शुरु की. इस अवसर पर सैंकड़ों लोग और इस्कॉन के श्रद्धालु उपस्थित थे.
बनर्जी ने कहा कि वे जब तक जीवित रहेंगी तब तक इसमें शामिल होती रहेंगी. इस अवसर पर शहर के कई हिस्सों में मेलों का आयोजन किया गया है. विभिन्न धर्मों के लोग इस त्यौहार को आनंद के साथ मनाते हैं.