34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Wimbledon 2021: जोकोविच ने इतिहास रचा, बेरेटिनी को लगातार तीन सेटों में रौंदकर विंबलडन सिंगल्स का खिताब जीता

Novak Djokovic vs Matteo Berrettini, Wimbledon 2021 Final, सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने माटियो बेरेटिनी को लगातार तीन सेटों में रौंदकर विम्बलडन पुरूष एकल का खिताब जीत लिया. जोकोविच ने 6.4-7.7, 6-4, 6-4 और 6-3 से हराया.

लाइव अपडेट

बेरेटिनी को हराकर जोकोविच ने जीता विंबलडन पुरुष एकल का खिताब

सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने माटियो बेरेटिनी को लगातार तीन सेटों में रौंदकर विम्बलडन पुरूष एकल का खिताब जीत लिया. जोकोविच ने 6.4-7.7, 6-4, 6-4 और 6-3 से हराया. इसके साथ ही जोकोविचने 20वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर भी कब्जा कर लिया.

चौथे सेट में जोकोविच और बेरेटिनी के बीच कांटे की टक्कर

चौथे सेट में जोकोविच और बेरेटिनी के बीच कांटे की टक्कर जारी है. स्कोर इस समय 2-2 की बराबरी पर है. हलांकि बेरेटिनी ने शानदार वापसी की थी और चौथे सेट में 1-0 की बढ़त बनाया. लेकिन जोकोविच ने शानदार वापसी की और स्कोर को 1-1 की बराबरी पर पहुंचाया. उसके बाद जोकोविच ने 2-1 की बढ़त बनायी. लेकिन यह स्कोर अधिक देर तक नहीं रहा और बेरेटिनी ने स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया.

जोकोविच की धमाकेदारी वापसी, लगातार दो सेट में बेरेटिनी को हराया

पहला सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने धमाकेदार वापसी की और माटियो बेरेटिनी को लगातार दो सेटों में हराया. दूसरे सेट में जोकोविच ने 6-4 से हराया, तो तीसरे सेट में भी बेरेटिनी को 6-4 से ही हराया.

जोकोविच और बेरेटिनी के बीच तीसरे सेट में कांटे की टक्कर, स्कोर 4-3

एक-एक सेट जीतने के बाद जोकोविच और बेरेटिनी के बीच तीसरे सेट में कांटे की टक्कर जारी है. अब तक स्कोर 4-3 पर है. बेरेटिन लगातार जोकोविच को कड़ी चुनौती दे रहे हैं.

तीसरे सेट में जोकोविच और बेरेटिनी के बीच कांटे की टक्कर

एक-एक सेट जीतने के बाद जोकोविच और बेरेटिनी के बीच तीसरे सेट में कांटे की टक्कर अभी जारी है. जोकोविच इस समय 3-2 से आगे चल रहे हैं.

विंबलडन जीतकर जोकोविच रचेंगे इतिहास

जोकोविच आज आल इंग्लैंड क्लब पर जीत से कुल छठी और लगातार तीसरी चैम्पियनशिप हासिल कर लेंगे। इसके अलावा वह नौ बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन, तीन अमेरिकी ओपन और दो फ्रेंच ओपन ट्रॉफियां जीत चुके हैं.

अगर जोकोविच खिताब जीतते हैं तो कैलेंडर ग्रैंडस्लैम से महज एक खिताब दूर रह जाएंगे

अगर जोकोविच आज एक और विम्बलडन खिताब अपनी झोली में डाल लेते हैं तो वह अपने कैलेंडर ग्रैंडस्लैम से महज एक खिताब दूर रह जायेंगे जो अभी तक केवल दो ही पुरूष खिलाड़ी कर सके हैं जिसमें रॉड लेवर ने 1962 और 1969 में ऐसा दो बार किया था.

जोकोविच की वापसी, दूसरे सेट में बेरेटिनी को 6-4 से हराया

माटियो बेरेटिनी के खिलाफ पहला सेट 6.4-7.7 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में जोकोविच ने धमाकेदार वापसी की. जोकोविच ने दूसरे सेट में बेरेटिनी को 6-4 से हराया. हालांकि दूसरे सेट में भी बेरेटिनी से जोकोविच को जबरदस्त टक्कर दी.

पहला पुरूष फाइनल जिसमें चेयर अंपायर महिला

नोवाक जोकोविच और माटियो बेरेटिनी के बीच जारी फाइनल मुकाबले में पहली बार चेयर अंपायर कोई महिला हैं. फाइनल मुकाबले में मारिया सिसाक चेयर अंपायर की भूमिका निभा रही हैं.

दूसरे सेट में जोकाविच ने की वापसी

पहला सेट हारने के बाद नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी की है. अब तक माटियो बेरेटिनी पर दबाव बना रखा है और स्कोर 4-1 तक पहुंचाया. फिलहाल दूसरे सेट का खेल अभी जारी है.

पहले सेट में माटियो बेरेटिनी ने जोकोविच को हराया

विम्बलडन पुरूष एकल फाइनल में माटियो बेरेटिनी ने पहले सेट में नोवाक जोकोविच को कांटे की टक्कर दी और पहला सेट 7.7-6.4 से जीत लिया. जोकोविच शुरुआत में बेरेटिनी पर दबाव बनाये रखा, लेकिन आखिर में बेरेटिनी ने वापसी की और से जोकोविच को पहले सेट में हरा दिया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें