36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Tokyo Olympics : कांस्य पदक जीतने पर PV Sindhu को बधाइयों का तांता, पीएम मोदी ने फोन पर की बात

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच डाला है. सिंध. ने चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता.

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच डाला है. सिंध. ने चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही सिंधु लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयीं हैं.

सिंधु को पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को दूसरा ओलंपिक पदक जीतने के लिये बधाई दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, पीवी सिंधू दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी. उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता के नये मापदंड बना दिये. भारत को गौरवान्वित करने के लिये उन्हें मेरी बधाई.

Also Read: Tokyo Olympics : PV Sindhu ने रचा इतिहास, ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, भारत की झोली में दूसरा पदक

मोदी ने सिंधु की तस्वीर के साथ ट्वीट करने के बाद उनसे फोन पर बात भी की. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, पीवी सिंधू हम सभी आपके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने के लिये बधाई. वह भारत का गौरव हैं और हमारे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, स्मैशिंग जीत पीवी सिंधु, मैच में आपका दबदबा रहा और आपने इतिहास रच दिया. दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं. भारत को आप पर गर्व है, आपकी स्वदेश वापसी का इंतजार. आपने कर दिखाया.

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, बहुत बढ़िया खेलीं पीवी सिंधु. आपने फिर से खेल के प्रति अपनी अद्वीतीय प्रतिबद्धता और समर्पण को साबित किया. आप ऐसे ही देश का नाम रोशन करती रहें. हमें आपकी शानदार उपलब्धि पर गर्व है.

अभिनव बिंद्रा ने ट्वीट किया, बधाई हो पीवी सिंधु. आपने हम सभी को गौरवान्वित किया. भारतीय ओलंपिक संघ ने दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बनने के लिये सिंधु की प्रशंसा की.

शीर्ष पहलवान और ओलंपिक पदक के दावेदार बजरंग पूनिया ने ट्वीट किया, इतिहास रचा गया, पीवी सिंधु ने भारत के लिये लगातार ओलंपिक पदक जीते. उन्होंने कांस्य पदक जीता. पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी सिंधू को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, बधाई हो पीवी सिंधु. आपकी उपलब्धि पर गर्व है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बैडमिंटन स्टार को बधाई संदेश ट्वीट किया. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ईसाई मुस्लिम सिख हिंदू, सबको जोड़े पीवी सिंधु. दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी. कांस्य पदक के लिये बधाई. भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा, शानदार सिंधु. दो ओलंपिक, दो पदक. आपके देश को गौरवान्वित किया. पीवी सिंधू को इस शानदार जीत के लिये बधाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें