33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

‘धौनी की आलोचना करने वालों की सोच पर आता है तरस’

IPL 2020, Chennai, fifth defeat, Dhoni criticized, daughter ziva, threatened, Syed Kirmani महेंद्र सिंह धौनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लचर प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामाना करना पड़ रहा है लेकिन पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने इन्हें गैरजरूरी बताते हुए कहा है कि उन्हें आलोचकों की सोच पर तरस आता है.

IPL 2020 : महेंद्र सिंह धौनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लचर प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामाना करना पड़ रहा है लेकिन पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने इन्हें गैरजरूरी बताते हुए कहा है कि उन्हें आलोचकों की सोच पर तरस आता है. किरमानी ने कहा, यह दौर हर खिलाड़ी के करियर में आना जरूरी है.

ऊंचाई पर पहुंचने का भी एक वक्त होता है, उसी तरह नीचे उतरने का भी एक समय होता है. वक्त के साथ हर चीज बदलती है, जो लोग आज धौनी की आलोचना कर रहे हैं मुझे उनकी सोच पर तरस आता है. इस सवा पर कि क्या धौनी अब मैच विजेता और फिनिशर नहीं रहे, किरमानी ने कहा कि अब उन्हें धोनी से उस तरह की क्रिकेट की उम्मीद नहीं करनी चाहिए जो आज से 10-15 साल पहले की जाती थी.

उन्होंने कहा, हमें प्रकृति का नियम हर हाल में मानना चाहिए. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि धौनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर रहे हैं और क्योंकि वह बहुत लंबे समय के बाद मैदान पर उतरे हैं इसलिए भी उनका प्रदर्शन गिर रहा है. गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन बार आईपीएल ट्रॉफी दिलवाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के इस बार आईपीएल में खराब प्रदर्शन को लेकर खासी चर्चा हो रही है.

सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी हो रही है. धौनी सात मैचों की छह पारियों में सिर्फ 112 रन बना सके हैं जिनमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है. चेन्नई अपने शुरुआती सात में से पांच मुकाबले हार चुकी है और अब टूर्नामेंट में उसकी राह बहुत मुश्किल हो गई है. टीम की लगातार हार के लिए धौनी की लंबी पारी खेलने में नाकामी को भी एक बड़ी वजह के तौर पर देखा जा रहा है.

Also Read: IPL 2020 CSK vs RCB : ‘मतलब काम करो या ना करो, सैलरी तो मिलेगी’, ‘वीरू की बैठक’ में देखिए फनी अंदाज में सहवाग कैसे करते हैं टीमों की खिंचाई Video

किरमानी ने कहा कि उम्र के साथ इंसान की हर गतिविधि में फर्क आता है. यह नियम क्रिकेट खिलाड़ियों पर भी लागू होता है. इस उम्र में वह चुस्ती-फुर्ती नहीं रह पाती जो युवावस्था में होती है. इसके अलावा इस उम्र में खिलाड़ी भविष्य की अन्य चिंताओं से भी घिर जाता है. इसका असर भी उसके खेल पर पड़ता है. यह एक कुदरती बात है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा , धौनी सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं है बल्कि उनके कंधे पर और भी कई जिम्मेदारियां हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह अब अपने भविष्य के बारे में भी सोच रहे होंगे. जैसे-जैसे अन्य जिम्मेदारियां बढ़ती जाती है वैसे-वैसे खिलाड़ी के प्रदर्शन पर भी असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस दफा आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात की बेहद गर्म स्थितियों में खेला जा रहा है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर इसका भी बुरा असर पड़ रहा है क्योंकि खिलाड़ी इस गर्मी में खेलने के आदी नहीं हैं.

इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर किरमानी ने कहा, क्रिकेटर अनिश्चितताओं का खेल है. यही कारण है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली के अगुवाई में शानदार बल्लेबाजी क्रम होने के बावजूद यह टीम अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत सकी है, लिहाजा यह कहना सही नहीं होगा कि किसी टीम में कोई कमी या खामी है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें