Australian Open: राफेल नडाल 14वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में, ज्वेरेव उलटफेर के शिकार

राफेल नडाल ने चौथे दौर के मुकाबले में 7-6 (14), 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की. उन्हें पहले सेट के टाईब्रेक में जीत दर्ज करने के लिए 28 मिनट 40 सेकेंड तक जूझना पड़ा और इस दौरान उन्होंने सातवें सेट प्वाइंट पर जीत दर्ज की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2022 4:16 PM

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने एड्रियन मनारिनो को सीधे सेट में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open Tennis Tournament) के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 14वीं बार जगह बनाई जहां उनका सामना कनाडा के युवा खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव से होगा.

नडाल ने 7-6 (14), 6-2, 6-2 से दर्ज की जीत

राफेल नडाल ने चौथे दौर के मुकाबले में 7-6 (14), 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की. उन्हें पहले सेट के टाईब्रेक में जीत दर्ज करने के लिए 28 मिनट 40 सेकेंड तक जूझना पड़ा और इस दौरान उन्होंने सातवें सेट प्वाइंट पर जीत दर्ज की. बाएं हाथ से खेलने वाले नडाल की बाएं हाथ से खेलने वाले खिलाड़ियों पर यह लगातार 21वीं जीत है. वह अब रिकॉर्ड 21वां पुरुष एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से तीन जीत दूर हैं.

Also Read: जोकोविच मामले में बोले राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियाई ओपन एक खिलाड़ी से ज्यादा महत्वपूर्ण

जीत के बाद क्या बोले नडाल

एड्रियन मनारिनो को हराने के बाद नडाल ने कहा, पहला सेट काफी अधिक भावनात्मक था. वहां कुछ भी हो सकता था. अंत में मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा. मुझे मौके मिले, उसे भी काफी मौके मिले.

क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना शापोवालोव से

नडाल क्वार्टर फाइनल में कनाडा के 22 साल के शापोवालोव से भिड़ेंगे. जिन्होंने उलटफेर करते हुए तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. चौदहवें वरीय शापोवालोव ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ज्वेरेव को मारग्रेट कोर्ट पर सीधे सेट में 6-3, 7-6 (5), 6-3 से हराया. शापोवालोव ने पहले तीन दौर में जीत दर्ज करने के दौरान लगभग 11 घंटे कोर्ट पर बिताए. उन्होंने इस दौरान दो बार चार सेट और एक बार पांच सेट में जीत दर्ज की. ज्वेरेव के खिलाफ वह हालांकि तीन सेट में दो घंटे और 21 मिनट में जीत दर्ज करने में सफल रहे.

नडाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में सबसे अधिक बार पहुंचने वाले दुसरे खिलाड़ी

नडाल ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में सबसे अधिक बार जगह बनाने वालों की सूची में जॉन न्यूकॉम्ब के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई. रोजर फेडरर 15 बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर शीर्ष पर हैं. नडाल ने 45वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई है और वह सर्वकालिक सूची में फेडरर (58) और नोवाक जोकोविच (51) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. फेडरर, जोकोविच और नडाल के नाम पर अभी समान रिकॉर्ड 20 पुरुष एकल ग्रैंडस्लैम खिताब हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हालांकि इन तीनों में से सिर्फ नडाल खेल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version