मेक्सिको फुटबाल लीग के अध्यक्ष भी आए कोरोना की गिरफ्त में

मेक्सिको की लीग एमएक्स सॉकर लीग के अध्यक्ष ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्हें कोरोना वायरस के परीक्षण में पाजीटिव पाया गया है

By Sameer Oraon | March 21, 2020 7:06 PM

मेक्सिको की लीग एमएक्स सॉकर लीग के अध्यक्ष ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्हें कोरोना वायरस के परीक्षण में पाजीटिव पाया गया है. लीग के अध्यक्ष एनरिक बोनिला ने एक बयान में कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने कहा कि वह अलग रहेंगे और मेक्सिको की प्रथम डिवीजन फुटबाल की जानकारी लेते रहेंगे जिसे अगले आदेश तक इस हफ्ते तक निलंबित रखा गया था.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है, पूरी दुनिया में इस खौफनाक बीमारी से लगभग 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है जबकि भारत में लगभग यह आंकड़ा 300 के पार पहुंच चुका है. भारत की मशहूर गायक भी इस संक्रामक बीमारी की चपेट में आ चुकी है जो हाल ही लंदन से लौटी थी.

कोरोना के खतरा को देखते हुए आईपीएल ने पहले हाल ही में फैंस की यह पसिंदीदा लीग को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. जबकि ओलिंपिक महासंघ ने भी अपने हाल ही के बयान में कहा था कि अगर कोरोना का खतरा और ज्यादा बढ़ा तो ओलिंपिक रद्द हो सकता है.

कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए कई देशों के लीग को स्थगित करना पड़ा, पाकिस्तान सुपर लीग जो कि पाकिस्तान का सबसे चर्चित क्रिकेट लीग है वो भी इस बीमारी के वजह से स्थगित हो गया. उस लीग में भाग लेने वाले 128 लोगों का कोरोना टेस्ट लिया गया. जिसमें उनलोगों की रिपोर्ट नेगेटिवे पाई गयी थी.

Next Article

Exit mobile version