अंडर 17 महिला विश्व कप के नयी तारीखों का हुआ ऐलान, अब इस तिथि से शुरू होगा यह टूर्नामेंट

फीफा ने महिला अंडर 17 विश्व कप की नयी तारीखों का किया ऐलान

By Prabhat Khabar Print Desk | May 12, 2020 5:35 PM

अंडर 17 महिला फुटबॉल विश्व कप को कोरोना महामारी की वजह से टाल दिया गया था लेकिन विश्व की सर्वोच्च फुटबॉल संस्था फीफा ने गहन मूल्यांकन के बाद नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब यह फुटबॉल का सबसे चर्चित टूर्नामेंट का आयोजन अगले महीने वर्ष 2021 में 17 फरवरी से 7 मार्च तक होगा. जिसका आयोजन भारत के अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुंबई में होगा. इसकी जानकारी फीफा ने मंगलवार को दी. आपको बता दें कि यह फुटबॉल विश्व कप 2 से 21 नवंबर के बीच होना था लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

फीफा ने घोषणा की कि टूर्नामेंट के मूल पात्रता मानदंड बने रहेंगे और इस तरह से उसने एक जनवरी 2003 या उसके बाद और 31 दिसंबर 2005 या उससे पहले जन्मे खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की छूट दे दी. टूर्नामेंट की घोषणा होने के बाद खेल मंत्री किरण रिजीजू ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘‘ मैं इसे सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन देता हूं.

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने भी बेहतरीन आयोजन का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि अंडर-17 महिला विश्व कप की नई तारीखों को साझा करने में मुझे खुशी हो रही है. यह टूर्नामेंट अब 17 फरवरी से सात मार्च 2021 तक खेला जाएगा. मैं इस दौरान लगातार समर्थन के लिए अपने सभी हितधारकों को धन्यवाद देना चाहूंगा. एआईएफएफ और एलओसी (स्थानीय आयोजन समिति) एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए प्रतिबद्ध है. ” एलओसी ने भी फैसले का स्वागत करते हुए पूरी तैयारी का भरोसा दिया. एलओसी ने कहा, ‘‘ हम टूर्नामेंट की शानदार मेजबाजी करने का इंतजार कर रहे है. यह भारत में महिलाओं के फुटबॉल को विकसित करने और लोकप्रिय बनाने का सही मंच होगा. आपको बता दें कि आयोजन कर्ता होने की वजह से भारत स्वतः इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए योग्य हो गया.

Next Article

Exit mobile version