31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड की बेटियां आयरलैंड और अमेरिका से करेंगी मुकाबला, 19 जून से अंडर-23 हॉकी टूर्नामेंट होगा शुरू

जूनियर हॉकी टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ी शामिल हुई हैं. तीनों खिलाड़ी सिमडेगा की हैं. 19 से 26 जून, तक आयरलैंड के डबलिन में होने वाले पांच देशों के अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए भारत की 20 सदस्यीय जूनियर महिला टीम में उन्हें शामिल किया गया है.

डबलिन (आयरलैंड) में 19-26 जून तक होनेवाली पांच देशों की यूनिफर के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गयी. बुधवार को घोषित 20 सदस्यीय टीम में झारखंड (सिमडेगा) की तीन खिलाड़ियों ब्यूटी डुंगडुंग, महिला टेटे और दीपिका सोरेंग को शामिल किया गया है.

ब्यूटी डुंगडुग पहले से ही जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की नियमित सदस्य है, जबकि दीपिका सोरेंग और महिमा टेटे का चयन पहली बार भारतीय टीम में किया गया है. ब्यूटी डुंगडुंग और दीपिका सोरेंग फॉरवर्ड पोजिशन से खेलती हैं, जबकि महिमा टेटे डिफेंडर है.

महिमा टेटे झारखंड की ओलिंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे की छोटी बहन है. भारत अपना पहला मैच 19 जून को मेजबान आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. 20 जून को दूसरे मैच में नीदरलैंड से भिड़ंत होगी. 22 जून को तीसरे मैच में यूक्रेन, जबकि 23 जून को चौथे मैच में भारतीय बालाओं का सामना यूएसए से होगा.

बधाई देने वालों का तांता 

जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड के सिमडेगा के तीन खिलाड़ियों के चयन होने पर सोहन बड़ाइक, सुनील तिर्की, पंख्रासियुस टोप्पो, कमलेश मांझी, प्रतिमा बरवा, तारिणी कुमारी, सुभिला मिंज, प्रतिमा तिर्की, करिश्मा पतवार, अल्शन किड़ो, बसंत बा, वेद प्रकाश, बलबीर प्रसाद, फादर पौलूस बागे, फादर बेनेदिक कुजुर, टिंटुस बाड़ा, मुकुट डुंगडुंग, सुकराम मांझी, राहुल मिंज, विजय तिर्की सहित हॉकी सिमडेगा और हॉकी झारखंड के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

जूनियर भारतीय महिला हॉकी की टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ियों के चयन होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हॉकी झारखंड के पदाधिकारी, झारखंड सरकार एवं खेल विभाग के प्रशिक्षक लगातार मेहनत कर रहे हैं. जिसका परिणाम है कि आज भारतीय हॉकी टीम में भी हमारे राज्य के खिलाड़ी लगातार चुने जा रहे हैं. इस वर्ष जूनियर टीम से कुछ खिलाड़ियों को सीनियर में प्रमोशन हुआ, तो जूनियर में झारखंड के दो नये खिलाड़ी आये.

टीम इस प्रकार है 

गोलकीपर : खुशबू और कुरमापू राम्या

डिफेंडर: प्रीति, ममिता ओराम, महिलम टेटे (झारखंड), नीलम, रितिका सिंह

मिडफील्डर: मंजू चौरसिया, वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (कप्तान), ज्योति छेत्री, हिना बानो, निकिता टोप्पो, अश्विनी कोलेकर, रुतुजा ददासो पिसल

फारवर्ड: अन्नु, मुमताज खान (उप कप्तान), ब्यूटी डुंगडुंग और दीपिका सोरेंग (दोनों झारखंड), मोनिका दिपि टोप्पो और मुदुगुला भवानी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें