ओलंपिक के लिए नये सिरे से तैयारी की रणनीति बनायेंगे आईओए और खेल मंत्रालय

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने आईओसी और तोक्यो ओलंपिक आयोजकों को लिखा पत्र

By Sameer Oraon | March 25, 2020 12:25 PM

भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को स्वीकार किया कि तोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से कई खिलाड़ियों के करियर पर असर पड़ेगा और खेल मंत्रालय के साथ तैयारी की संशोधित रणनीति बनाते समय इस मसले को ध्यान में रखा जाएगा.

आईओए ने मंगलवार को तोक्यो ओलंपिक अगले साल तक स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले का स्वागत किया था. आईओए महासचिव राजीव मेहता ने आईओसी और तोक्यो ओलंपिक आयोजकों को लिखे पत्र में कहा ,‘‘ खेल एक साल के लिए टलने से कुछ खिलाड़ियों के कैरियर, क्वालीफिकेशन और योजना पर असर पड़ेगा.

हम सभी जरूरी मदद करेंगे.” उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बातचीत कर रहा हूं. भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद महासंघों से बात की जाएगी. खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.” उन्होंने कहा,‘‘ हम युवा कार्य और खेल मंत्रालय से मशिवरा करके तैयारी की नयी योजनाएं बनाएंगे.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से कई खेलों पर गहरा असर पड़ा है न सिर्फ ओलंपिक पर बल्कि इस संक्रामक बीमारी के कारण आईपीएल भी 15 अप्रैल तक स्थगित हो चुका है. लेकिन अब भी ये निश्चित नहीं है कि भारत का ये सबसे चर्चित लीग का आयोजन इस साल हो भी पाएगा या नहीं.

जबकि इससे पहले ही दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा इन्हीं कारणों से रद्द कर दिया गया था. कोरोना का असर इतना है कि आईपीएल का अभ्यास सत्र को रद्द करना पड़ा. इससे पहले पाकिस्तान का बेहद पोपुलर लीग PSL भी कोरोना की वजह से अधूरा समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version