पैरालंपिक विजेता दीपा ने एयरलाइन कर्मचारी पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप

नयी दिल्ली : पैरालिंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक ने टाटा-सिया द्वारा संचालित विस्तारा के कर्मियों पर दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाया. दीपा के आरोप के फौरन बाद एयरलाइन ने माफीनामा जारी कर दिया. यह घटना मंगलवार को हुई जब दीपा विस्तारा की मुंबई दिल्ली उडान यूके 902 से जा रही थीं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 6, 2016 8:14 AM

नयी दिल्ली : पैरालिंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक ने टाटा-सिया द्वारा संचालित विस्तारा के कर्मियों पर दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाया. दीपा के आरोप के फौरन बाद एयरलाइन ने माफीनामा जारी कर दिया.

यह घटना मंगलवार को हुई जब दीपा विस्तारा की मुंबई दिल्ली उडान यूके 902 से जा रही थीं. उन्होंने एयरलाइन से यह भी शिकायत की कि एयरलाइन के कर्मचारी व्हील चेयर पर जाने वाले यात्रियों की समुचित देखभाल नहीं करते.

एयरलाइन को दीपा ने लिखित में शिकायत दी और फिर ट्विटर के जरिये एयरलाइन से कहा कि वह दिव्यांगों का सम्मान करें. अपने ट्वीट उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गेहलोत को भी टैग किया. इसके बाद विस्तारा ने दीपा से माफी मांगी और कहा कि वह मामले की जांच कर रही है.

https://twitter.com/DeepaAthlete/status/783729159092568065

Next Article

Exit mobile version