10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी विजार्डस ने दिल्ली वेवराइडर्स को 1-1 से बराबरी पर रोका

नयी दिल्ली: यूपी विजार्डस ने पिछले साल के उप विजेता दिल्ली वेवराइडर्स को आज यहां हाकी इंडिया लीग के दूसरे टूर्नामेंट के लीग मैच में 1-1 से बराबरी पर रोक दिया.टूर्नामेंट का यह तीसरा ड्रा मैच है. लीग की दो शीर्ष टीमों के बीच हुए इस मुकाबले के रोचक होने की उम्मीद थी लेकिन यह […]

नयी दिल्ली: यूपी विजार्डस ने पिछले साल के उप विजेता दिल्ली वेवराइडर्स को आज यहां हाकी इंडिया लीग के दूसरे टूर्नामेंट के लीग मैच में 1-1 से बराबरी पर रोक दिया.टूर्नामेंट का यह तीसरा ड्रा मैच है. लीग की दो शीर्ष टीमों के बीच हुए इस मुकाबले के रोचक होने की उम्मीद थी लेकिन यह नीरस मैच साबित हुआ क्योंकि दोनों ही टीमों ने उम्मीद से कमतर प्रदर्शन किया.

इस ड्रा से दोनों टीमों को दो दो अंक मिले. वेवराइडर्स को 23वें मिनट में युवराज वाल्मिकी ने बढ़त दिलाई लेकिन एसके उथप्पा ने 62वें मिनट में गोल दागकर यूपी की टीम को हार से बचा लिया.

ड्रा के बावजूद वेवराइडर्स की टीम छह मैचों में 19 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है जबकि विजार्डस की टीम पांच मैचों में 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है.

वेवराइडर्स की टीम अपने अगले मैच में कल यहीं अंतिम पायदान पर चल रही मुंबई मैजीशियंस की टीम से भिड़ेगी जबकि शनिवार को लखनउ में उसकी भिड़ंत विजार्डस से दोबारा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें