14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी इंडिया लीग : रांची राइनोज ने यूपी विजार्ड्स को रोमांचक मैच में 2-1 से हराया

लखनऊ : गत विजेता रांची राइनोज ने मौके चूकने की कमजोरी से उबरते हुए हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के दूसरे सत्र में शानदार फॉर्म में चल रहे उत्तरप्रदेश विजार्ड्स को उसके ही मैदान पर लगभग एकतरफा मुकाबले में 2-1 से शिकस्त देकर सत्र के अपने शुरुआती मैच में पराजय का बदला ले लिया. राइनोज शुरू […]

लखनऊ : गत विजेता रांची राइनोज ने मौके चूकने की कमजोरी से उबरते हुए हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के दूसरे सत्र में शानदार फॉर्म में चल रहे उत्तरप्रदेश विजार्ड्स को उसके ही मैदान पर लगभग एकतरफा मुकाबले में 2-1 से शिकस्त देकर सत्र के अपने शुरुआती मैच में पराजय का बदला ले लिया.

राइनोज शुरू से ही मैदान पर छाये रहे और उन्होंने विजार्ड्स को लगभग नौसिखिया साबित किया. विजार्ड्स ज्यादातर वक्त तक अपने पाले का बचाव करते नजर आये. इस जीत से राइनोज को पांच अंक मिले, वहीं राइनोज और मुंबई मैजीशियंस के खिलाफ मुकाबले जीत कर लीग में शानदार शुरुआत करनेवाली उत्तरप्रदेश की टीम को एक अंक से संतोष करना पड़ा. इस तरह राइनोज ने गत 26 जनवरी को विजार्ड्स के हाथों रांची में मिली हार का बदला भी ले लिया.

* आक्रामक दिखे राइनोज

मैच की शुरुआत से ही रांची राइनोज ने हमलावर रुख अख्तियार किया और विजार्ड्स बचाव की मुद्रा में दिखे. पहले क्वार्टर के अंतिम एवं 18वें मिनट में रांची को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे 19 नंबर की जर्सीवाले ब्रितानी मिडफील्डर एश्ले जैक्शन ने गोल में तब्दील कर दिया. दूसरे कवार्टर में भी लगभग वही कहानी दोहरायी गयी. मैच के 26वें मिनट में राइनोज के एश्ले जैक्शन के पास को मिडफील्डर बैरी मिडलटन ने स्टिक अड़ा कर गोल में तब्दील कर दिया.

इसके साथ ही राइनोज ने स्कोर लाइन को 2-0 कर दिया. उसके बाद विजार्ड्स ने बीच में कुछ अच्छे मूव भी बनाये, लेकिन वे काम नहीं आये. दूसरे क्वार्टर के अंतिम क्षणों में राइनोज 3-0 की बढ़त ले सकते थे, लेकिन जैक्शन का सीधा शॉट गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया.

* विजार्ड्स ने की बराबरी

मैच के तीसरे क्वार्टर के छठे मिनट में रांची को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. 11वें मिनट में रांची को मैच में अपना तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे विजार्ड्स के गोलकीपर जॉर्ज बेजेली ने नाकाम कर दिया.

तीसरे क्वार्टर के 14वें मिनट में विजार्ड्स को मैच में अपना पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन ड्रैग फ्लिकर कप्तान वी रघुनाथ मौका चूक गये. हालांकि मैच के 50वें मिनट में विजार्ड्स के ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर एडवर्ड ओकेनडेन ने राइनोज के गोलकीपर कोर्टस फ्रांसिस्को को छकाते हुए पहला गोल करके अपनी टीम को कुछ राहत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें