भारत को एक और डोप झटका, इंदरजीत पाजीटिव पाये गए

नयी दिल्ली : भारत की रियो ओलंपिक की तैयारियों को आज एक और झटका लगा जब शाटपुट खिलाडी इंदरजीत सिंह प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाये गए हालांकि उसने आरोप लगाया है कि उसके नमूने से छेड़छाड़ की गयी है. इंदरजीत का ए नमूना पाजीटिव पाया गया. एशियाई चैम्पियन इंदरजीत को प्रतिबंधित स्टेरायड के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 26, 2016 1:16 PM

नयी दिल्ली : भारत की रियो ओलंपिक की तैयारियों को आज एक और झटका लगा जब शाटपुट खिलाडी इंदरजीत सिंह प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाये गए हालांकि उसने आरोप लगाया है कि उसके नमूने से छेड़छाड़ की गयी है. इंदरजीत का ए नमूना पाजीटिव पाया गया. एशियाई चैम्पियन इंदरजीत को प्रतिबंधित स्टेरायड के सेवन का दोषी पाया गया और उसे राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने इसकी सूचना दे दी.

प्रतिस्पर्धा से इतर उसका टेस्ट 22 जून को हुआ था. सूत्रों ने बताया कि नाडा ने उससे पूछा है कि यदि वह बी नमूने की जांच चाहता है तो सात दिन के भीतर करानी होगी. यदि बी नमूना भी पाजीटिव पाया जाता है तो वह रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले सकेगा और वाडा की नयी आचार संहिता के तहत चार साल का प्रतिबंध भी झेलना होगा. इंदरजीत ने कहा कि उसके खिलाफ साजिश हुई है और उसके नमूने से छेडछाड की गई है.

उसने कहा ,‘‘ यह साजिश है और इसमें कुछ गडबड है. इसकी जांच डाक्टर करेंगे. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन इस देश में जो भी आवाज उठाना चाहता है, उसका मुंह बंद कर दिया जाता है. मेरे नमूूने से छेडछाड की गई है. कोई खिलाडी ऐसा कुछ क्यो लेगा जो उसके स्वास्थ्य के लिये अच्छा नहीं है.’

इंदरजीत उन खिलाडियों में से है जिसने राष्ट्रीय शिविरों में अभ्यास नहीं किया. वह अपने निजी कोच के साथ अभ्यास करता है. इंदरजीत ने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन उसका मुंह बंद करने के लिये मुहिम चलाई जा रही है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन इस देश में यह बात खिलाडी को बर्बाद कर देती है. मैं इसके खिलाफ खडा होउंगा.’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने पिछले साल 50 बार डोप टेस्ट दिये और इस साल भी हर जगह दे रहा हूं.

बावजूद इसके कि मेरा मुंह बंद करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है.’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सीधे भारतीय खिलाडियों के लिये बात करता हूं. मेरे साथ पिछले एक साल से बहुत कुछ हो रहा है. मीडिया दिखाता है कि मैं डोप टेस्ट से भाग रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है.’ पिछले साल रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले इंदरजीत ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत अमेरिका में अभ्यास किया.

Next Article

Exit mobile version