रियो ओलंपिक में पदक विजेता को बंदूक दिखाकर लूटा

रियो डि जनेरियो : स्पेन के ओलंपिक पदक विजेता सेलर फर्नांडो इकावारी ने कहा है कि रियो डि जनेरियो में नाश्ते के लिए जाते हुए उन्हें और स्पेन टीम के उनके दो और साथियों को बंदूक दिखाकर लूटा गया और वे भाग्यशाली हैं कि इस घटना के बाद जीवित हैं. सोमवार को रियो ओलंपिक सेलिंग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2016 1:45 PM

रियो डि जनेरियो : स्पेन के ओलंपिक पदक विजेता सेलर फर्नांडो इकावारी ने कहा है कि रियो डि जनेरियो में नाश्ते के लिए जाते हुए उन्हें और स्पेन टीम के उनके दो और साथियों को बंदूक दिखाकर लूटा गया और वे भाग्यशाली हैं कि इस घटना के बाद जीवित हैं.

सोमवार को रियो ओलंपिक सेलिंग स्थल में अभ्यास के दौरान इकावारी ने कहा, ‘‘हम थोड़े भोले, काफी अधिक साहसी थे और हम भाग्यशाली थे कि बच गये. हमारे अंदर काफी आत्मविश्वास था और रियो में आत्मविश्वास से भरा होना अच्छी चीज नहीं है.’

इकावारी और स्पेन की सेलिंग टीम के दो सदस्यों से शुक्रवार सुबह लूटपाट हुई थी जब पांच किशोरों ने उनकी पसलियों और छाती पर पिस्टल तान दी थी. इकावारी ने बताया कि लड़कों की उम्र 16 साल से अधिक नहीं थी.इकावारी ने कहा कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन और अन्य छोटे इलेक्ट्रिक उपकरण हमलावरों को सौंप दिए जिसके बाद वे भाग गए.

Next Article

Exit mobile version