भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद किया ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई

नयी दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम 36 साल के लंबे अंतराल के बाद ओलिंपिक में वापसी करेगी क्योंकि उसने अगले साल होने वाले रियो खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लंदन में चल रही यूरो हाकी चैम्पियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड के जगह बनाने के साथ भारत को ओलंपिक में प्रवेश मिला. यूरोपीय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 29, 2015 2:42 PM

नयी दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम 36 साल के लंबे अंतराल के बाद ओलिंपिक में वापसी करेगी क्योंकि उसने अगले साल होने वाले रियो खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लंदन में चल रही यूरो हाकी चैम्पियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड के जगह बनाने के साथ भारत को ओलंपिक में प्रवेश मिला. यूरोपीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में कल इंग्लैंड ने स्पेन को हराया था जबकि इससे पहले एक अन्य सेमीफाइनल में नीदरलैंड की टीम ने जर्मनी को शिकस्त दी. फाइनल में इंग्लैंड और स्पेन के पहुंचने से एक कोटा स्थान खाली हो गया है क्योंकि ये दोनों ही टीमें पहले ही ओलिंपिकके लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

पिछले महीने बेल्जियम के एंटवर्प में महिला हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स में पांचवें स्थान पर रहने के कारण भारत को यह कोटा स्थान मिला. अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआइएच) ने पुष्टि की है कि भारतीय महिला टीम रियो खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. एफआइएच ने बयान में कहा, ‘लंदन में यूनिबेट यूरो हाकी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के स्पेन को हराने से सुनिश्चित हुआ कि अब इस प्रतियोगिता को जीत सकने वाली सिर्फ दो टीमें नीदरलैंड और इंग्लैंड (ग्रेट ब्रिटेन के रूप में) पहले ही हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स के जरिये रियो के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.’

बयान के अनुसार, ‘यूरो हाकी चैम्पियनशिप का विजेता यूरोपीय महाद्वीपीय विजेता के रूप में 2016 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करेगा जिससे एक क्वालीफिकेशन स्थान बच गया जो भारत को हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स से क्वालीफाई नहीं करने वाली सबसे बेहतर रैंकिंग वाली टीम के रूप में मिला.’ भारत अब पहले ही क्वालीफाई कर चुकी नौ अन्य टीमों के साथ ओलंपिक में हिस्सा लेगा. इससे पहले दक्षिण कोरिया, अर्जेन्टीना, ग्रेट ब्रिटेन, चीन, जर्मनी, नीदरलैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

भारतीय महिला हाकी टीम ने पिछली बार 1980 मास्को खेलों में हिस्सा लिया था जहां टीम चौथे स्थान पर रही थी. हाकी इंडिया ने महिला हाकी टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सराहना की. हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने विज्ञप्ति में कहा, ‘यह हाकी इंडिया और पूरे देश के लिए गर्व की बात है. हम पिछले 36 साल से इसका इंतजार कर रहे थे और यह उपलब्धि हाल के समय की सभी पिछली उपलब्ध्यिों में सबसे यादगार है.’ हाकी इंडिया ने इस दौरान खिलाडियों और कोचिंग स्टाफ को भी बधाई दी. भारत रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली 10वीं टीम है. अंतिम दो टीमों का फैसला मिस्र में होने वाले 2015 अफ्रीका कप फोर नेशन्स और नवंबर में न्यूजीलैंड में होने वाले 2015 ओसियाना कप से होगा.

Next Article

Exit mobile version