भारत ने लगातार दूसरी बार दक्षिण एशिया बास्केटबॉल चैम्पियनशिप जीती

बेंगलुरु : गत चैम्पियन भारत ने आज यहां अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को 93-44 से हराकर चौथी दक्षिण एशिया बास्केटबाल चैम्पियनशिप (साबा) का खिताब जीत लिया. दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण लीग मैच में अपने पिछले चारों मैच जीतकर परफेक्ट रिकार्ड के साथ उतरी थी लेकिन भारत ने आज श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया. इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2015 10:37 PM

बेंगलुरु : गत चैम्पियन भारत ने आज यहां अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को 93-44 से हराकर चौथी दक्षिण एशिया बास्केटबाल चैम्पियनशिप (साबा) का खिताब जीत लिया. दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण लीग मैच में अपने पिछले चारों मैच जीतकर परफेक्ट रिकार्ड के साथ उतरी थी लेकिन भारत ने आज श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया.

इस जीत के साथ भारत ने सितंबर में चीन में होने वाली फिबा एशिया चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. भारत ने मध्यांतर तक 46-26 की मजबूत बढ़त बना ली थी जिसके बाद उसे जीत दर्ज करने में अधिक परेशानी नहीं हुई.

भारत की ओर से तमिलनाडु के अरविंद अनादुरई ने सर्वाधिक 22 अंक जुटाए. भारत ने इस तरह स्वर्ण पदक जीता जबकि श्रीलंका को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. नेपाल ने कांस्य पदक हासिल किया.

Next Article

Exit mobile version