पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई पर आठ महीने का प्रतिबंध

कुआलालंपुर : दुनिया के पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई पर आज डोपिंग उल्लंघन के लिए आठ महीने का प्रतिबंध लगाया गया लेकिन मलेशिया का यह स्टार अगले महीने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी करने में सफल रहेगा क्योंकि उनका प्रतिबंध 30 अगस्त से प्रभावी होगा. पिछले साल अगस्त में कोपेनहेगन में विश्व चैंपियनशिप […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2015 4:44 PM

कुआलालंपुर : दुनिया के पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई पर आज डोपिंग उल्लंघन के लिए आठ महीने का प्रतिबंध लगाया गया लेकिन मलेशिया का यह स्टार अगले महीने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी करने में सफल रहेगा क्योंकि उनका प्रतिबंध 30 अगस्त से प्रभावी होगा.

पिछले साल अगस्त में कोपेनहेगन में विश्व चैंपियनशिप के दौरान ली के नमूनों में प्रतिबंधित पदार्थ डेक्सामिथासोन के अंश पाये गये थे जिसके बाद बीडब्ल्यूएफ ने मलेशिया के इस 33 वर्षीय स्टार को 11 नवंबर को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था.
बैडमिंटन विश्व महासंघ ने विज्ञप्ति में कहा, डेनमार्क में पिछले साल 30 अगस्त को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप के दौरान लिए गए ली के नमूने का नतीजा प्रतिकूल आने के बाद बीडब्ल्यूएफ डोपिंग सुनवाई पैनल ने उन पर यह प्रतिबंध लगाया है. उन्होंने कहा, नमूने में डेक्सामिथासोन था जो एक विशिष्ट प्रतिबंधित पदार्थ है. इसका स्रोत ली द्वारा लिए जा रहे फूड सप्लीमेंट के जिलेटिन कैप्सूल का दूषित बाहरी हिस्सा था.

Next Article

Exit mobile version