ब्राजील ने पिछड़ने के बाद फ्रांस को हराया

पेरिस : कप्तान नेमार के शानदार गोल की मदद से ब्राजील ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए यहां मैत्री फुटबाल मैच में फ्रांस को 3-1 से हराया. कल हुए इस मुकाबले में रीयाल मैड्रिड के डिफेंडर राफेल वराने ने फ्रांस को बढ़त दिलाई लेकिन आस्कर ने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में गोल दागकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 27, 2015 3:41 PM

पेरिस : कप्तान नेमार के शानदार गोल की मदद से ब्राजील ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए यहां मैत्री फुटबाल मैच में फ्रांस को 3-1 से हराया. कल हुए इस मुकाबले में रीयाल मैड्रिड के डिफेंडर राफेल वराने ने फ्रांस को बढ़त दिलाई लेकिन आस्कर ने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया.

बार्सीलोना के फारवर्ड नेमार ने इसके बाद विलियन के पास पर शानदार गोल दागते हुए 57वें मिनट में ब्राजील को 2-1 आगे किया जबकि लुईस गुस्तावो ने हेडर से गोल दागते हुए मेहमान टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की.कोच के रुप में डुंगा की वापसी के बाद ब्राजील की मैत्री मैचों में यह लगातार सातवीं जीत है.
डुंगा के लिए भी यह जीत काफी संतोषजनक रही क्योंकि फ्रांस ने 1998 में उनकी अगुआई वाली ब्राजील की टीम को ही 3-0 से हराकर विश्व कप जीता था.

Next Article

Exit mobile version