14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISL : चेन्नइयिन को हराकर केरला ब्लास्टर्स ने जीता पहला सेमीफाइनल

कोच्चि : केरल ब्लास्टर्स ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके चेन्नइयिन एफसी को इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में 3-0 से करारी शिकस्त दी. लीग चरण में अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली चेन्नई की टीम का पलडा भारी माना जा रहा था लेकिन […]

कोच्चि : केरल ब्लास्टर्स ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके चेन्नइयिन एफसी को इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में 3-0 से करारी शिकस्त दी.

लीग चरण में अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली चेन्नई की टीम का पलडा भारी माना जा रहा था लेकिन केरल ने पहले हॉफ में दो मिनट के अंदर दो गोल करके उसे दबाव में ला दिया जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पायी.

केरल की तरफ से इशफाक अहमद (27वें मिनट), इयान ह्यूम (29वें) और स्थानापन्न खिलाड़ी सुशांत मैथ्यू ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में गोल किये. इस जीत से केरल ने चेन्नई से लीग चरण में मिली दो हार का बदला भी चुकता कर दिया.
दोनों टीमों ने शुरु से एक दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन केरल ब्लास्टर्स के 27वें मिनट में बढत बनाने से हौसले बुलंद हो गये. तब विक्टर हेरेरो फोरकाडा ने इशफाक अहमद को बॉक्स के गेंद दी और इस मिडफील्डर ने दायें पांव से करारा शाट लगाया. चेन्नई के गोलकीपर जेनारो बार्सिजियानो इस शॉट पर कुछ नहीं कर पाये.
अभी चेन्नई इस झटके से उबर पाता कि ह्यूम ने केरल की तरफ से दूसरा गोल कर दिया. स्टीफन पीयर्सन ने क्रास से इशफाक को गेंद थमायी जिन्होंने इसे ह्यूम को देने की कोशिश की. गेंद डेनसन की छाती से डिफलेक्ट होकर ह्यूम के पास पहुंची और उन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की.
चेन्नई ने दूसरे हॉफ में वापसी की काफी कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा. जब उसकी हार तय लग रही थी तब दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में स्थानीय खिलाड़ी सुशांत ने आईएसएल के सबसे खूबसूरत गोल में से एक गोल करके दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें